बालिका विद्यालय की 20बालिकाएं राज्य पुरस्कार से सम्मानित
20 girls from girls school sadri honored with state award
राज्यपाल कलराज मिश्र के हस्ताक्षर युक्त राज्य पुरस्कार मिलने पर प्रधानाचार्य विजय सिंह माली समेत विद्यालय स्टाफ ने बालिकाओं को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
सादड़ी 18अक्टूबर। स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी की 20बालिकाओ को गाइड्स के क्षेत्र में राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। राज्यपाल कलराज मिश्र के हस्ताक्षर युक्त राज्य पुरस्कार मिलने पर प्रधानाचार्य विजय सिंह माली समेत विद्यालय स्टाफ ने बालिकाओं को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
गाईड प्रभारी वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सरस्वती पालीवाल ने बताया कि तृतीय सोपान करने के बाद चयनित विद्यार्थियों को 5दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न गतिविधियों को करना होता है फिर 3दिवसीय जांच परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद राज्य पुरस्कार के लिए नाम भिजवाएं जाते हैं। स्थानीय बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने उक्त कार्य करने के बाद ही राज्य पुरस्कार प्राप्त किया। राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र स्थानीय संघ के माध्यम से विद्यालय को प्राप्त हुए जिसे प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के करकमलों से बालिकाओं को प्रदान किए।
इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी, प्रकाश परमार, मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद मनीषा ओझा कविता कंवर प्रकाश कुमार शिशोदिया वीरमराम चौधरी, मनीषा सोलंकी सुशीला सोनी रमेश कुमार वछेटा व गजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के कार्यकाल में बालिका विद्यालय उत्कृष्टता का केंद्र बनकर उभरा है।