सड़क सुरक्षा रोल प्ले, दहेज प्रथा के दुष्परिणाम, आओ हम सब नाचे सहित मतदाता जागरूकता गतिविधियों का नो बैग डे पर हुआ आयोजन
सादड़ी
स्थानीय श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में सड़क सुरक्षा रोल प्ले,दहेज प्रथा के दुष्परिणाम व आओ हम सब नाचे के साथ साथ मतदाता जागरूकता गतिविधियों का भी नो बैग डे पर आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बताया गया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईएलसी प्रभारी कन्हैयालाल के नेतृत्व में कक्षा 9से 12में अध्ययनरत बालिकाओं को संकल्प पत्र भरवाए गए तथा कविता कंवर व सुशीला सोनी के निर्देशन में मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्नेहलता गोस्वामी,मधु गोस्वामी, मनीषा ओझा व मनीषा सोलंकी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इसी प्रकार प्रकाश परमार, महावीर प्रसाद, प्रकाश कुमार शिशोदिया व रमेश सिंह के निर्देशन में अंकुर, प्रवेश समूहों ने सड़क सुरक्षा रोल प्ले,दहेज प्रथा के दुष्परिणाम व आओ हम सब नाचे गतिविधि आयोजित की।इस अवसर पर मोहनलाल, हेमराज समेत प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
द वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी में निकिता रावल के निर्देशन में बालिकाओं ने मतदाता जागरूकता रंगोली बनाई।
सनराइज पब्लिक स्कूल में यशपाल सिंह के निर्देशन में प्रार्थना सभा में सभी बालक बालिकाओं को शपथ दिलाई गई। द स्कूल आफ इग्नाइटेड मांइडस में धनराज सुथार के निर्देशन में पीटीएम में मतदान के प्रति जागरूक किया गया तथा संकल्प पत्र भरवाए गए तथा हैप्पी किड्स स्कूल में मोतीलाल राव के निर्देशन में विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली समेत अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को नो बैग डे होता है,इस दिन अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।