Crime NewsNews

लाखों की दवाइयों में फर्जीवाड़ा करने वाला कथित मेल नर्स गिरफ्तार

लाखों रुपये की दवाईयों की धोखाधड़ी कर खुर्द बुर्द करने वाला एक कथित मेल नर्स आरोपी गिरफ्तार, स्वयं को कंपाउंडर बता की धोखाधड़ी।

चित्तौड़गढ़-लुणिया टाइम्स। भदेसर के डॉ गुप्ता का कंपाउंडर बता शहर के एक मेडिकल स्टोर से एक लाख रुपये से अधिक की दवाइयां खरीदने के नाम से ले जाकर धोखाधड़ी कर खुर्द बुर्द करने के आरोपी को सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि

शहर के प्रतापनगर स्थित लक्ष्मी मेडिसेंटर से 25 जुलाई को सुरजपोल चितौडगढ निवासी लेखराज पुत्र रामचन्द्र मीणा स्वयं को भदेसर के डॉक्टर गुप्ता का कम्पाउण्डर बता, डॉक्टर गुप्ता के क्लिनिक पर प्रेक्टिस के लिये मेडीसीन की आवश्यकता होने से दवाईयां खरीदने के लिए नोट कराई।

उसकी बातचीत से उसे दवाईयां की पुरी जानकारी होने से विश्वास कर 47,500/- रू व 68600/ रू. के दो पार्सल कुल 1,16,000/रुपयों की दवाईयां पैक कर दे दिया। जिन्हें आरोपी धोखे से लेकर जाने व दवाईयों को कहीं खुर्द बुर्द करने के मामले में सदर चित्तौड़गढ़ थाने पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया।

मामले में एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी चित्तौड़गढ़ कर्णसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी सदर चितौडगढ भवानी सिंह राजावत के नेतृत्व में एएसआई नगजीराम व कानि. कुलदीपकृष्ण द्वारा आरोपी मीणों का मोहल्ला सुरजपोल थाना कोतवाली चितौडगढ निवासी 59 वर्षीय लेखराज पुत्र रामचन्द्र मीणा को गिरफतार किया गया है। जिससे खुर्द बुर्द की गई दवाईयों के सम्बन्ध में अनुसंधान एवं पुछताछ जारी है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

  1. I am extremely impressed with your writing skills as well as with the layout on your weblog. Is this a paid theme or did you modify it yourself? Either way keep up the nice quality writing, it’s rare to see a great blog like this one nowadays..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button