देवासी क्रांति संगठन राजस्थान सामाजिक संस्था द्वारा संचालित रबारी समाज जाग्रति सेवा समिति संस्था, 6 वर्ष से इस तरह का कार्य कर रही है
उपखण्ड देसूरी प्रधान कार्यालय देवासी समाज छात्रावास शंभुभारतीजी महाराज धुणी के सामने सुमेर रोड देसुरी जिसमें सामुहिक रूपए भामाशाहों एवं समाज सेवकों द्वारा अपने या अपने बच्चों के जन्मदिन, शादी कि शालगिराह, या दादा दादी व और कोई पुर्वजों कि पुण्यतिथि के उपलक्ष में दान एवं जागरूक लोग मृत्युभोज पर फिजुल खर्च नहीं करके संस्था को पुण्यार्थ कार्य के लिए सदस्य शुल्क के रूप में सहयोग करते हुए बढ़ चढ़कर 1100, 2100 यथाशक्ति अनार्थ गरीब अभाव ग्रस्त पिछड़े बालिकाओं कि शिक्षा के लिए खर्च करके मिल का पत्थर साबित हो रहे हैं.
संस्था ने गत मई महिने में 30 अनार्य अभाव ग्रस्त पिछड़े विद्यार्थियों को एक वर्ष तक लगने वाली संपूर्ण स्कुल सामग्री के किट वितरण किए गए थे अबकी बार 100 विधार्थियों को संस्था संपूर्ण स्कुल सामग्री के वितरण करेंगी इसके अलावा संस्था ने पाली जिले में बहुसंख्यक देवासी समाज के आवासीय विद्यालय केलिए तीन बार मुख्यमंत्री को प्रतिवेदन भेजा लेटर पैड पर लिखकर एक बार मुख्यमंत्री को सोजत आये तब रुबरु होकर बातचीत की और आवासीय विद्यालय की मांग की, इसके परिणामस्वरूप कुछ दिनो पहले जादरी फालना में पच्चीस बीघा जमीन आवंटित की, संस्था के अध्यक्ष अपने समाज बन्धुओं के साथ स्वयं पाली गये और आवासीय विद्यालय के लिए आवंटित जमीन के लिए कलेक्टर से स्वीकृति लेकर आए. यह समाज के लिए शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य में मिल का पत्थर साबित होगी, समाज उत्थान हेतु अलग अलग गांवों में 21 सभाएं एवं संस्था ने लगभग समाज में विप्पत्ति के समय के पच्चीस बार मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दे चुके हैं.
कोरोनाकाल में 26 ग्राम पंचायतों के गांवों में सेनेटाइजर किट वितरण किए संस्था के वर्तमान अध्यक्ष भगताराम चावड़ा गांव सादड़ी वालों ने बताया कि यह एक गैर राजनीतिक सामाजिक संस्था है जो रबारी समाज जाग्रति सेवा समिति के नाम से रजिस्ट्रर है और संपूर्ण कामकाज सिस्टोमेटिक एवं पारदर्शी तरिके से सभी कार्यकर्ताओं सहयोग से ही प्रदेश भर में समाज हित सेवाएं दे रहा है इस संस्था कि मेन विशेषता यह है कि जो भी सहयोग का लेन-देन हैं संस्था के खाते से हि होता है केस पेमेंट नहीं लेते है संस्था के अध्यक्ष भगताराम चावड़ा ने बताया कि संगठन ने शिक्षा उपयोगी संपुर्ण सामग्री वितरण मुहिम में अनार्थ (असहाय) विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जा रही है यदि ऐसे कोई अपनी समाज के विधार्थी रहे तो संस्था से जरूर संपर्क करें उसे जरूर सहयोग मिलेगा।
Read Also पुनाडिया आंगनवाड़ी में गोद भराई की रस्म निभाई, महिलाओं ने खुशी में मंगल गीत गाए
इस सत्र कि वर्तमान कार्यकारणी अध्यक्ष भगताराम चावड़ा सादड़ी, उपाध्यक्ष नारायणलाल आल खिंवाड़ा, और हमेराराम बिजोवा, संस्थापक मांगीलाल ओड़ू सुमेर, कोषाध्यक्ष भिखाराम भुंबलिया घाणेराव, सचिव सरपंच दौलत विरमपुरा रेबारियान, मिडिया प्रभारी भीकाराम छोड़ा और मांगीलाल चेलोणा ढालौप, संगठन मंत्री:- जगदीश सुकल नादाना और तुलसाराम मरूआ मुकनपुरा, व्यवस्थापक समेलाराम भीम लाम्पी और ढलाराम मरूआ नाडोल, प्रचार मंत्री’ सोनाराम नादाना और प्रताप परिहार ढालोप, सलाहकार:-भोपाजी हिन्दूराम मरूआ नाडोल चुन्नीलाल खाटाणा गुडालास,पन्नाराम भुबलिया कोलर, अध्यापक सवाराम सुकल विरमपुरा रेबारियान ,पोसाराम भुकू नादाना, गणेश विरमपुरा रेबारियान, ओगडराम होम्बड बागोल,धुलाराम सुकल सुमेर, भरत बागोल भुराराम परिहार नादाना, हमेराराम कासेला देसुरी, Adv.लाबुराम खल्ड सुमेर, सालुराम भुकू नादाना,वेनाराम कोटबालियान,तोलाराम कासेला सादड़ी जवानाराम वलदरा,नितिन ढगल कोटबालियान दानाराम कोठार,वरदाराम मादरा, मांगीलाल नयागांव, नितिन चांचोडी, अर्जुन भुकू पनोता,सवाराम ,जीवाराम सांबड मुठाणा एवं सभी विभाग प्रमुख एवं सभी बैल्ड अध्यक्ष और सभी मेंबर तन मन धन निस्वार्थ भाव से अपने अपने पद अनुसार जबावदारी पुर्वक समय समय पर समाज हित में कार्य कर रहे हैं.
Amazing blog! Do you have any helpful hints for aspiring writers? I’m hoping to start my own website soon but I’m a little lost on everything. Would you suggest starting with a free platform like WordPress or go for a paid option? There are so many options out there that I’m completely confused .. Any suggestions? Kudos!