प्रदेश राजनीतीShort Newsराजस्थान
विजय संकल्प यात्रा एवं जनसभा संबोधित किया
हैदराबाद मूसापेट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के अभियान विजय संकल्प यात्रा के अंतर्गत मुसापेट में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की पिछले 10 वर्षों में अर्जित की गई उपलब्धियों के बारे में बताया।
इस अवसर पर अरमूर विधायक राकेश रेड्डी , मेडचल शहरी जिला अध्यक्ष हरीश रेड्डी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश्वर राव , कुकटपल्ली विधानसभा संयोजक श्रीकर राव , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूर्या राव, पार्षद महेंद्र, जिला सचिव शैलेश, महिला मोर्चा संयोजक कल्पना, जिला महिला मोर्चा सचिव रेवथी जी, सुधा , सुलोचना एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
चामराजपेट शीतल नाथ श्वेतांबर जैन संघ में मुनि राजपद्मसागरजी का संयम रजत उत्सव मनाया
I have been checking out some of your articles and it’s pretty good stuff. I will surely bookmark your site.