NewsNational NewsShort News

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी और चिकित्सा मंत्री ने ओटाराम देवासी की कुशलक्षेम पूछी

जयपुर

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को यहां एसएमएस अस्पताल में इलाज ले रहे पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की कुशलक्षेम पूछी। देवनानी ने चिकित्सको से देवासी को दी जा रही चिकित्सा और उपचार से हो रहे स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी ली।

WhatsApp Image 2024 03 12 at 17.48.07

राज्यपाल कलराज मिश्र से भी देवनानी की शिष्टाचार भेंट

राज्यपाल कलराज मिश्र से मंगलवार को यहां राजभवन में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मुलाकात की। राज्यपाल मिश्र से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी।

WhatsApp Image 2024 03 12 at 17.43.23

चिकित्सा मंत्री ने ग्रामीण विकास राज्यमंत्री देवासी की कुशलक्षेम पूछी

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने मंगलवार को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचकर वहां भर्ती ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी की कुशलक्षेम पूछी। खींवसर ने चिकित्सकों से देवासी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और बेहतर उपचार के लिए निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2024 03 12 at 17.52.17

खींवसर ने एसएमएस अस्पताल में भर्ती विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी श्रीमती इंद्रा देवनानी की कुशलक्षेम भी पूछी। इस अवसर पर एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. सुनीत राणावत सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित थे।


यह भी पढ़े   राज्य मंत्री झाबर ने सीवरेज परियोजना के दूसरे चरण का शिलान्यास किया


  • रिपोर्ट – लोकेश शर्मा

 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"
Back to top button