Newsराजस्थान

महाराष्ट्र से 60 साध्वी भगवंत और 15 दीक्षार्थी बहनों का श्री वरकाना तीर्थ स्थल में मंगल प्रवेश हुआ

रिपोर्ट – विक्रम बी राठौड़/ जेठमल राठौड़

आज श्री वरकाना तीर्थ स्थल पर प पू आचार्य भगवंत श्री रामचंद्र सुरी जी मा सा समुदाय के साध्वी भगवंत पृष्मिता श्रीजी आदि ठाणा के 60 साध्वी भगवंत एवम 15 दीक्षार्थी बहनों का प्रवेश श्री वरकाना तीर्थ स्थल पर हुआ।


ट्रस्टी नरेन्द्र परमार ने बताया की साध्वी भगवंतो के प्रवेश निमित अध्यक्ष रमेश कोठारी के निर्देशन पर ट्रस्टी मुकेश मेहता आना, ट्रस्टीअरुण चौधरी, ट्रस्टी दीपचंद पुनमिया, ट्रस्टी विमल सालेचा , फालना कॉलेज अध्यक्ष वक्तावरमल रांका, पूर्व सचिव जुगराज पुमनिया, प्रतिनिधि महिपाल परमार, संभव जैन, सोहन जैन, सोमेसर सरपंच जुगराज जैन एवम जैन समाज के सदस्य बंधुओ एवम माताओं बहनों की उपस्तिथि में प्रवेश हुआ। कार्यक्रम की शुरआत साध्वी भगवंत के मांगलिक के साथ हुई। कार्यक्रम में दीक्षार्थी बहनों एवम लाभार्थी परिवार प्रफुल चंपालाल राणावत परिवार का ट्रस्ट मंडल एवम माताओं बहनों द्वारा बहुमान किया गया।

कार्यक्रम में नरेंद्र परमार, वक्तावर मल रांका, अरुण चौधरी, जुगराज पुनमिया ने जैन ने श्री वरकाना तीर्थ स्थल एवमसमाज हित में विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में पूरे दिन के नवकारसी, स्वामिवत्सलय के लाभार्थी परिवार प्रफुल राणावत परिवार का तिलक,माला, साफा, श्री फल , चुनरी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र परमार ने करते हुए साध्वी भगवंत आदि ठाणा एवम दीक्षार्थी बहनों के एक साथ श्री वरकाना तीर्थ स्थल की पावन धरा पर पधारने से गोडवाड क्षेत्र में जैन समाज एकता हित ऊर्जा का संचार हुआ एवम साध्वी भगवंत की अनुमोदना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button