भीलवाड़ा न्यूजNational News

ठाकुर जी की कृपा से ही सनातन भक्तों की सरकार बन रही – सदगुरू श्री ऋतेश्वर महाराज

  • भीलवाड़ा

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

भारत के आम चुनाव के परिणाम आज भीलवाड़ा की भूमि में देखने को मिले बाकी यह परिणाम मुझे वृंदावन या काशी विश्वनाथ में देखने को मिलते और आज इन परिणामों को देखकर ऐसा लगा की ठाकुर की कृपा से सनातन की सरकार, राष्ट्रवादियों की सरकार बन रही है, ओरिका रिसोर्ट में चार दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन दोपहर को यह वाणी सद्गुरु जी महाराज ने जयपुर प्रस्थान करने से पूर्व सभी भक्तों के आशिर्वाचन देते हुए व्यक्त किये।

IMG 20240604 WA0040

सनातन सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार मूंदड़ा ने सदगुरु महाराज के कार्यक्रम की जानकारी देते बताया आज सुबह से ही डायरेक्ट लाइव प्रसारण, चुनाव परिणाम का देखते हुए, इस पर प्रतिक्रिया करते हुए सदगुरू श्री ऋतेश्वर जी महाराज ने कहा, यह सब ठाकुर जी की कृपा से ही सनातन की सनातन सरकार बन रही है, आगे भी प्रभु कृपा से सब कुछ अच्छा होगा, जयपुर जाने से पूर्व भीलवाड़ा के सभी भक्तों को कहा की वह जल्दी ही वापस भीलवाड़ा पधारेंगे, संस्कारों के ऊपर विशेष व्याख्या करेंगे, नई पीढ़ी को संस्कारों की जरूरत है।

भीलवाड़ा के भक्तो का असीम प्रेमभाव से अभीभूत होकर सबको आशिर्वाद दिया, विदाई पूर्व इस अयोजन के पावन अवसर पर गो पुत्र छगन सिंह राठौड़, विश्व हिंदू परिषद की बद्रीलाल सोमानी, पत्रकार प्रकाश चपलोत, महेश लड़ा, दिवेश मूंदड़ा, त्रिलोक सोमानी, ललित सोमानी, संजय अग्रवाल,अंतिमा लड्डा, अंकिता कोगटा,अखिल भारतीय सिखवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजपाल शर्मा, गौ भक्त सुनील जागेटिया, कांति लाल जैन, एडवोकेट पवन पंवार, अरजित सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित थे।

हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर पंहुचे ऋतेश्वर महाराज

हरीशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में आज श्री आनंदम धाम (लाडली निकुंज वन) वृन्दावन के पीठाधीश्वर सदगुरू श्री ऋतेश्वर जी महाराज पधारे। आश्रम के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने महाराज जी का आश्रम के पंडितों द्वारा मंत्रोचार कर शाल और माला पहना कर स्वागत किया। आश्रम पहुँचकर उन्होंने आश्रम की यज्ञशाला गौशाला सहित संपूर्ण आश्रम की परिक्रमा की । महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने बताया कि संत दर्शन आश्रम एवं संगत के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है।

IMG 20240604 WA0039

स्वामी ऋतेश्वर जी महाराज जी दिनांक 1 जून से 4 जून तक ओरिका रिसोर्ट में सत्संग प्रवचन के लिए सनातन सेवा समिति द्वारा आमंत्रित किए गए थे।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button