अवैध डोडा चुरा के साथ एक स्विफ्ट डिजायर कार जब्त
चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी थाना पुलिस ने गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार से 60.500 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा जब्त किया है। कार चालक मौके से फरार हुआ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीना के सुपरविजन में वृताधिकारी गंगरार श्रवण दास के निर्देशन में गुरुवार को बस्सी थानाधिकारी रामसिंह मय जाप्ता हैड कांस्टेबल रामदयाल, विक्रम सिहं और कांस्टेबल रोशन लाल, नारायणराम, मटुल व नन्दकिशोर द्वारा घोसुन्डी से सोनगरो की खेडी जाने वाले रोड पर नाकाबन्दी कर रहे थे।
नाकाबन्दी के दौरान एक स्विप्ट डिजायर कार को चालक कार अचानक स्पीड बढाकर नाकाबन्दी तोडकर सोनगरो की खेडी रोड की तरफ भागा। जिसका पुलिस ने पीछा किया तो चालक कार को घोसुन्डी के श्मशान घाट के आगे रोड पर गाये बेठी होने के कारण कार को छोडकर खेतो की तरफ भाग गया। कार की नियमानुसार तलाशी ली गई तो 03 काले रंग के प्लास्टिक के कटटो मे 60 किलो 500 ग्राम अवैध डोडाचूरा भरा मिला। मौके से स्विप्ट कार व अवैध डोडाचूरा को जप्त कर थाना बस्सी पर एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर आगे की जाँच जारी है।