भीलवाड़ा न्यूजShort News
अवैध खनन के खिलाफ अभियान को लेकर भीलवाड़ा प्रशासन सख्त
बुधवार को जिले में कुल 08 प्रकरण बनाकर 07 वाहन किए जब्त
भीलवाड़ा
जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में जिले में चल रहे खनिजों के अवैध खनन/निर्गमन के विरूद्ध अभियान में बुधवार को भीलवाड़ा जिले में कुल 08 प्रकरण बनाकर 07 वाहन जब्त किए गए।
खनिज अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि तहसील बिजौलिया में पाइरोफिलाइट का एक 87.17 टन का अवैध खनन स्टॉक एवं 06 प्रकरण अवैध निर्गमन के बनाकर 118 टन बजरी जब्त की गई। 01 डम्पर अवैध निर्गमन के दौरान सदर पुलिस थाना में जब्त किये गये।
बुधवार को अवैध खनन के विरुद्ध अभियान के दौरान 9.24 लाख रूपये शास्ती राशि वसूली की गई। अब तक उपखण्ड आसीन्द में 06 प्रकरण, उपखण्ड भीलवाड़ा में 08 प्रकरण, उपखण्ड बिजौलिया में 09 प्रकरण, उपखण्ड गंगापुर में 10 प्रकरण, उपखण्ड गुलाबपुरा में 05 प्रकरण, उपखण्ड हम्मीरगढ़ में 08 प्रकरण, उपखण्ड करेड़ा में 03 प्रकरण, उपखण्ड माण्डल में 04 प्रकरण, उपखण्ड रायपुर में 10 पकरण एवं उपखण्ड माण्डलगढ़ में 22 प्रकरण बनाये गये है। परिवहन विभाग द्वारा अब तक 24 प्रकरण बनाकर 0.96 लाख रूपये की शास्ती राशि वसूली गई है। अभियान के दौरान अब तक कुल 54.55 लाख रूपये की शास्ती राशि वसूली गई है।
Read Also शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत मसालों के लिए नमुने
JOIN WHATSAPP GROUP
Loading ...