News

राजस्थान कीर समाज विकास समिति के सलाहकार व राजसमंद कलेक्ट्रेट के अतिरिक्त निर्देशक का सम्मान

मारवाड़ की प्रसिद्ध पगड़ी व माला पहनाकर सम्मान किया

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

fbtwittercall

 

लोकेशन –  पाली मारवाड़

झुंठा ब्यावर / रायपुर –  पाली कीर समाज विकास समिति राजस्थान के सलाहकार हिम्मतमल कीर का सोमवार को सामाजिक कार्यक्रम के दौरान बैठक कर समाज के विकास समिति के सदस्यों व समाज बंधुओं ने सम्मान किया

IMG 20240708 WA0024 1

 

गौरतलब है की हिम्मतमल कीर राजसमंद जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में सूचना प्रौद्योगिकी कार्यालय में संयुक्त निदेशक पद पर पदोन्नति होने पर पहली बार पाली में कीर समाज राजस्थान विकास समिति के सदस्यों ने मारवाड़ की प्रसिद्ध पगड़ी व माला पहनाकर सम्मान किया । इस अवसर पर भाजपा संगठन विस्तारक व समाजसेवी धर्मवीर कीर के नेतृत्व में सोमवार को अतिरिक्त निर्देशक पद पर पदोन्नति होने पर सामाजिक कार्यक्रम में भव्य स्वागत सत्कार किया इस दौरान कीर समाज विकास समिति सलाहकार डॉ नरेंद्र कीर, समिति अध्यक्ष धर्मवीर कीर, समिति उपाध्यक्ष पीराराम कीर, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद कीर , एएसआई बाबूलाल कीर , समाज सेवी तुलसाराम कीर दुदनी, हैदराबाद के ज्वेलर्स व्यापारी बाबूलाल कीर, वरिष्ठ समाजसेवी कानाराम कीर , इंजीनियर राजेश कीर , हनुमान कीर पिचियाक, नर्सिंग ऑफिसर राकेश कीर सूरज कीर घेवरचंद कीर सहित अनेक समाज बंधुओं ने समान किया

समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति सजग होने व बालक बालिकाओं को शिक्षा पर जोर देने की बात कही है । शिक्षा से ही समाज विकास होता है । बैठक के दोरान समाज विकास पर भी चर्चा की समाज के छात्रावास की मांग की रूपरेख तयारी की साथ ही प्रतीभा का हर साल सम्मान हो उसके लिए भी मंथन किया ।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button