Short Newsखास खबर

भारत के उच्चायुक्त एम. सुब्बारायुडु का राणकपुर जैन मंदिर में एडवोकेट हीरसिंह ने किया स्वागत

भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं नामीबिया में भारत के उच्चायुक्त (हाई कमिश्नर) श्री एम. सुब्बारायुडु सपरिवार विश्वविख्यात राणकपुर जैन मंदिर पधारे। उच्चायुक्त ने सपरिवार भगवान आदिनाथ के दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की.

राणकपुर जैन मंदिर में भाजपा नेता एडवोकेट हीरसिंह राजपुरोहित ने नामीबिया में भारत के उच्चायुक्त एम. सुब्बारायुडु एवं उनकी धर्मपत्नी को मोतियों की माला पहनाकर और राणकपुर मंदिर की तस्वीर भेंट कर दम्पति को राणकपुर मंदिर इतिहास विशेषताओ के बारे में बताकर उनको मंदिर की कलाकृति से अवगत करवाया।

यह भी पढ़े  सादड़ी: श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए वार्ड-24 की बैठक आयोजित

उच्चायुक्त एम. सुब्बारायुडु एवं उनकी धर्मपत्नी ने मंदिर की स्थापत्य कला को निहारा। एवं विश्वविख्यात राणकपुर जैन मंदिर के बारे में जानकर काफी गदगद हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button