शाहपुरा न्यूजShort News
बैकुंठ धाम पर अक्षय तृतीया महोत्सव 9 व 10 को, बेवाण 9 को आएगा
बैकुंठ धाम में वार्षिक उत्सव पर होगा आयोजन
शाहपुरा
सगतपुरिया में स्थित बैकुंठ धाम में अक्षय तृतीया महोत्सव तथा वार्षिकोत्सव का आयोजन 9 व 10 मई को किया जाएगा।
धाम के उपासक महेंद्र जोशी ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ 9 मई को सुबह 8:15 बजे ग्राम से भगवान चारभुजा नाथ का बेवान शोभायात्रा के साथ निकाल कर किया जाएगा। शोभायात्रा ग्राम से प्रारंभ होकर डीजे के साथ बैकुंठ धाम पहुंचेगी। प्रथम दिन बैकुंठ धाम में सांयकाल भोजन प्रसादी का कार्यक्रम तथा रात्रि में भजन संध्या का कार्यक्रम भी होगा।
Read More शाहपुरा में स्कूलों के समय में परिवर्तन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
Loading ...