NewsLocal News
नाणा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने दीपदान, वोट कलश यात्रा ओर लोकगीतों से की मतदान की अपील
रिपोर्ट- डीके देवासी कोठार
स्वीप प्रभारी बाली, विकास अधिकारी हीरालाल कलबी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलेक्टर) नमित मेहता, स्वीप पाली प्रभारी (मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पाली) दीप्ति शर्मा और बाली विधानसभा निर्वाचक अधिकारी (एसडीएम) भागीरथ राम के निर्देश अनुसार बाली विधानसभा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, पुरुष महिला मतदान प्रतिशत में अपेक्षित सुधार हेतु स्वीप गतिविधि के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
इसी क्रम में नाणा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने दीपदान और वोट कलश यात्रा के माध्यम से सभी मतदाताओं और प्रवासियों से मतदान की अपील की,
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गीतो और लोक नृत्य के माध्यम से मतदाताओं विशेषकर प्रवासी वोटर्स, नव विवाहित महिलाओं और हाल ही में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नवीन मतदाताओं से अपना मत अवश्य देने का आह्वाहन किया।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने निर्वाचन आयोग के विभिन्न ऐप्स, स्वीप कार्यक्रम की भी जानकारी भी मतदाताओं से साझा की| कार्यक्रम में सभी ने मतदान की शपथ ली गई। कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षक कविता व्यास, कंकू कुमारी, ग्राम विकास अधिकारी परबत सिंह, बीएलओ और ग्रामीणजन मौजूद रहे।