वार्षिकोत्सव के प्रारंभ में चित्तौड़ प्रांत कोषाध्यक्ष मोहन मुरारी सोनी तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष राम लक्ष्मण घोटवाल ने सरस्वती एवं भारत माता के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित किया।
संस्कार केन्द्र के भैया बहिनों द्वारा दीप ज़्योति मन्त्र का गान किया गया। संस्कार केंद्र की शिक्षिका प्रियंका ने अतिथियों का परिचय कराया। परिचय के बाद अपने केंद्र का प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया । कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना से किया गया। संचालन प्रकल्प शिक्षिका प्रियंका ने किया।
केंद्र के भैया बहिनों ने राष्ट्रभक्ति,धार्मिक व राजस्थानी गीतों पर नृत्य किया तथा देश भक्ति कविता,नाटक व गीत प्रस्तुत किए, कार्यक्रम के मध्य में प्रांत कोषाध्यक्ष ने उपस्थित बस्ती के लोगों व बालकों को सेवा भारती द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेवा भारती सर्व समाज को साथ लेकर सामाजिक समरसता का प्रयास कर रही है।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अध्यक्ष राम लक्ष्मण ने सेवा भारती शिक्षिका द्वारा चलाए जा रहे बाल संस्कार केंद्र की प्रशंसा की। इसके पश्चात पीयूष मेवाड़ा ने आभार प्रकट किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी भैया बहिनों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार दिया गया।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के बाद में उद्घोष लगाए गए तथा कल्याण मंत्र बोलने के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस केंद्र में 36 बच्चे नियमित रूप पढ़ने के लिए आते हैं, जिसमें से 26 बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़े IPS सुधीर जोशी ने किया पदभार ग्रहण, चित्तौड़गढ़ जिले में लिया चार्ज
2 Comments