Short News
श्री भूतनाथ महादेव मंदिर में वार्षिक ध्वजा चढ़ाने का कार्यक्रम संपन्न
बाली
वैशाख सुदी 5 रविवार को बाली सेसली रोङ पर सुबह 11 बजे भूतनाथ महादेव मंदिर मे ध्वजा चढ़ाने का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
मंदीर के मुख्य पुजारी ने बताया कि यह भूतनाथ महादेव मंदीर 300 साल अति प्राचिन चमत्कारीक मंदीर है। ध्वजारोहण के लाभार्थी महिपाल कांतिलाल राजावत राठोङ द्वारा ध्वजा चढाई गई।
भूतनाथ महादेव का भव्य श्रृंगार किया गया तथा पेङे की प्रसादी भक्तो को बाटी गई। वही भक्तों के लिऐ दाल बाटी चुरमे की महाप्रसादी रखी गई। इस दौरान कई भक्तों ने महादेव के दर्शनों का लाभ लिया ओर सुख शांती की प्रार्थना की गई।
इस दौरान शंकर मालवीय, विक्रम बी.राठोङ, पंकज व्यास, सुर्य प्रकाश व्यास आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े शिवसेना महायुति प्रत्याशी नरेश म्हस्के के प्रचार के लिए महारैली का आयोजन
Loading ...
JOIN WHATSAPP GROUP
Dead indited content, thank you for entropy. “The last time I saw him he was walking down Lover’s Lane holding his own hand.” by Fred Allen.
As soon as I noticed this internet site I went on reddit to share some of the love with them.