आबूरोड, सिरोही: खेत में काम के विवाद में बेटे ने कर दी पिता की चाकू मारकर हत्या, मौके से फरार

आबूरोड (सिरोही) – राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बेटे ने मामूली विवाद के चलते अपने पिता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। यह दर्दनाक घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे सदर थाना क्षेत्र के भक्योरजी गांव में हुई। बताया जा रहा है कि पिता ने बेटे से खेत में काम में हाथ बंटाने को कहा था, जिस पर गुस्साए बेटे ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
खेत में गेहूं की कटाई के दौरान हुआ विवाद
सदर थाना अधिकारी दर्शन सिंह के अनुसार, मृतक की पत्नी सूरी (47) ने बताया कि 50 वर्षीय बदाराम गरासिया अपने परिवार के साथ खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे। इस दौरान उनका बेटा पदमाराम (22) घर पर बैठा था। जब बदाराम ने बेटे से खेत के काम में मदद करने को कहा, तो वह गुस्से में आ गया। बात इतनी बढ़ गई कि पदमाराम ने आवेश में आकर पिता की पीठ पर धारदार चाकू से वार कर दिया।
घायल बदाराम जमीन पर गिर पड़े और तेजी से खून बहने लगा। इस दौरान आरोपी बेटा वहां से भाग गया, जबकि परिवार वाले घायल बदाराम को बचाने में जुट गए।
अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
गंभीर रूप से घायल बदाराम को परिवार वाले तत्काल अस्पताल लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद उनकी पत्नी ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी।
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी फरार
घटना की सूचना मिलने पर गिरवर चौकी प्रभारी कैलाशचंद, सीओ गोमाराम और सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह मौके पर पहुंचे। साथ ही सिरोही से मोबाइल इन्वेस्टिगेशन टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और शाम 6 बजे परिवार को सौंप दिया।
मृतक की दो नाबालिग बेटियां, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
बदाराम गरासिया के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो नाबालिग बेटियां (17 और 15 वर्ष) भी हैं। पिता की हत्या के बाद दोनों बहनों और मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी पदमाराम फरार है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की हैं, जो विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और इस हत्याकांड में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
İstanbul da noktasal su kaçak tespiti Su kaçağı sadece maddi değil, aynı zamanda çevresel bir sorundur. https://www.buggies4one.com/author/kacak/