बड़ी खबरpoliticsस्थानीय खबर

बाली विस आप प्रत्याशी देवासी के कोठार गांव में रोड शो में उमड़े ग्रामीण

विधानसभा चुनाव2023: डीके देवासी कोठार

बाली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी लालसिंह देवासी ने बाली उपखंड क्षेत्र के कोठार गांव में जनसम्पर्क कर अपनी कार्य प्रणाली, रोडमैप लोगो के सामने रखा.

आप प्रत्याशी लालसिंह देवासी ने कोठार गांव में रोड शो कर युवाओ और ग्रामीणों को अपनी ओर आकर्षित किया। रैली के दौरान ग्रामीणों ने बताया की हम पढ़े लिखे काबिल प्रत्याशी लालसिंह देवासी को बाली से विधानसभा भेजने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे।

हमारे रिपोर्टर डीके देवासी की माने तो लालसिंह देवासी के जनसम्पर्क आम सभा और रोड शो के दौरान उमडी जनसमुदाय की भीड़ को देखकर यह कयास लगाए जा रहे है की बाली विधानसभा में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होगा।

आप प्रत्याशी ने बदलाव का आव्हान किया

आम आदमी पार्टी के बाली विधानसभा प्रत्याशी लालसिंह देवासी ने रोड शो और आमसभा में अबकी बार बाली विधानसभा में बदलाव लाने का आव्हान किया, उन्होंने कहा की बाली विधानसभा में पिछले दशकों से एक ही विधायक विधानसभा का नेतृत्व करता आ रहा है, जिस पर विधानसभा एक विकास का मॉडल बनना चाहिए था. लेकिन यहाँ बाली विधानसभा में विकाश की तरफ देखे तो हम स्वय को काफी पीछे पाएंगे। विधानसभा में शिक्षा चिकित्सा बिजली पानी जैसी मुलभुत नागरिक आवश्कताओ में भी समृद्ध नहीं है. वही युवाओ के पास रोजगार नहीं है. प्रदेश सरकार ने भी ठीक चुनाव से पहले सिर्फ मुक्त की योजनाओ ही बाटी है. प्रत्याशी देवासी ने प्रदेश की सरकार और स्थानीय विधायक पर तंज कसते हुए कहा की इस बार अरविन्द केजरीवाल का दिल्ली विकास मॉडल यहाँ बाली विधानसभा में लागु करने के लिए आप झाड़ू के पक्ष में मतदान करे.

प्रत्याशी लालसिंह देवासी ने शिक्षा, युवाओ को रोजगार, क्षेत्र के विकास के नाम पर लोगो से  मतदान करने की अपील की है. से की चीज नही व युवाओं बड़े बुजुर्ग लोग भी है यहां बताते चले कि राजस्थान में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी पूरी ताकत झोंकने जा रही है. आम आदमी पार्टी की भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बाद तीसरे दल के रूप के मजबूत पैठ बनाने की है बीजेपी-कांग्रेस दोनों को जमकर घेरा है

प्रत्याशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button