खास खबरShort Newsस्थानीय खबर
विद्याभारती विद्यालय की प्रांतीय संस्कृति महोत्सव की गीत प्रतियोगिता में बाली की ललिता रही प्रथम
बाली विद्या भारती विद्यालय आदर्श शिक्षा संस्थान, बाली संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक बाली की दसवीं कक्षा की छात्रा ललिता सीरवी ने एकल गीत प्रतियोगिता में प्रांत स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बौद्धिक प्रतियोगिता प्रभारी सोहनलाल ने बताया की श्री सच्चियाय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक ओसियां जोधपुर में दिनांक 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रांतीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे स्थानीय विद्या मंदिर की छात्रा ललिता सीरवी ने विद्यालय, संकुल, जिला स्तर पर स्थान प्राप्त करके प्रांत में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।
संस्था प्रधान मनोहर रावल ने छात्रा को क्षेत्र स्तर की प्रतियोगिता हेतु शुभकामना दी। छात्रा के प्रथम स्थान प्राप्त करने समस्त स्टॉफ व प्रबंध समिति सदस्यों व अभिभावकों द्वारा छात्रा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी गई।