Crime News
10 हजार रुपये के ईनामी वारंटी को बस्सी थाना पुलिस ने किया डिटेन
चित्तौड़गढ़।
जिले की बस्सी थाना पुलिस द्वारा जिला नीमच मध्यप्रदेश के 10 हजार रूपये के इनामी वांछित व एक स्थाई वारंटी को डिटेन कर मध्यप्रदेश की जिला स्पेशल वारंट टीम को सपुर्द किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार एएसपी परबतसिह के निर्देशन एवं डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ शिवप्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण में जिला चित्तौड़गढ़ में स्थाई वारंटियों की धरपकड के क्रम मे एसएचओ जयेश पाटीदार उनि द्वारा गठित टीम एएसआई हंसराज, हैड कानि. कन्हैयालाल, कानि. विजेश, नारायणलाल, शंकरलाल व नन्दकिशोर द्वारा थाना कुकडेश्वर जिला नीमच के एनडीपीएस एक्ट में करीब 4 साल से वांछित 10 हजार रूपये के इनामी स्थाई वारंटी संजय पुत्र तेजपाल बारेठ निवासी पालका थाना बस्सी व थाना नीमच केन्ट के गौवंश अधिनियम मे करीब 10 साल से वांछित स्थाई वारंटी गोवर्धन पुत्र प्यारा जी गाडीलौहार निवासी पालका को डिटेन कर मध्यप्रदेश की जिला स्पेशल वारंट टीम इंचार्ज राधेश्याम जी डांगी निरिक्षक मय जाप्ते को सिपूर्द किया गया।