तनावमुक्त होकर उत्सव की तरह परीक्षा को सेलिब्रेट करें -माली
सादड़ी 23फरवरी।
परीक्षा विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ा उत्सव है अतः तनावमुक्त होकर आनंद और उल्लास के साथ परीक्षा को सेलिब्रेट करें। उक्त उद्गार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित परीक्षा शुभकामना एवं विदाई समारोह में व्यक्त किए।
- माली ने कहा कि नियमितता व स्वाध्याय सफलता के श्रेष्ठ सोपान है। सफलता का कोई शोर्ट कट नहीं होता। बोर्ड द्वारा जारी नमूने के प्रश्न-पत्र व प्रश्नबैंक का अभ्यास करें, कठिनाई आने पर विषयाध्यापकों से मार्गदर्शन प्राप्त करें।
- इस अवसर पर शिक्षा विद नैनाराम पचार ने परीक्षा में सफलता के टिप्स बताएं व परीक्षा में सफलता की शुभकामनाएं दी।
- प्रकाश परमार ने एग्जाम फोबिया से बचने के उपाय, महावीर प्रसाद ने योग प्राणायाम का अभ्यास करने, मधु गोस्वामी ने संतुलित भोजन,कन्हैयालाल ने परीक्षा के पहले व परीक्षा के दिन रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर कविता कंवर, सरस्वती पालीवाल व सुशीला सोनी के निर्देशन में बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात प्रधानाचार्य विजय सिंह माली व स्नेहलता गोस्वामी के निर्देशन में कक्षा 12की बालिकाओं को कुंकुम तिलक लगाकर,माला पहनाकर, श्रीफल व उपहार भेंट कर शुभकामनाएं दी।12वीं की बालिकाओं ने अपने गुरुजनों को उपहार दिया तथा आशीर्वाद लिया व विद्यालय के लिए स्पीकर सेट प्रधानाचार्य को भेंट किया।
यह भी पढ़े विद्यालय के सर्वांगीण विकास में वालंटियर्स सहायक बने -माली
इस अवसर पर मनीषा ओझा, वीरमराम चौधरी, रमेश सिंह राजपुरोहित, रमेश कुमार वछेटा व गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ तथा बालिकाओं के अभिभावक भी उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 12वीं कक्षा की बालिकाओं के लिए परीक्षा शुभकामना व विदाई समारोह रखा जाता है। कक्षा 11की बालिकाओं द्वारा पूरे कार्यक्रम की व्यवस्थाएं की गई तथा 12वीं कक्षा की बालिकाओं के सम्मान में जलपान रखा गया।
रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओं ने सीखे आत्म रक्षा के गुर
एक दिवसीय जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन का शुभारंभ
One Comment