Short News
गुडालास में भामाशाह ने अभ्यास पुस्तिका वितरण की
राकेश चौहान, बाली
बाली के निकट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुडालास में भामाशाह द्वारा स्थानीय विद्यालय में नामांकित कक्षा 1 से 12 तक के सभी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप अभ्यास पुस्तिका वितरण की गई। अभ्यास पुस्तिका पाकर विद्यार्थियों का मन खुश हुआ। विद्यालय परिवार की ओर से भामाशाहों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर व्याख्याता सवाराम परमार, नरेश बावल, प्रवीण वर्मा, वरिष्ठ अध्यापक पूनाराम, जगदीश चौधरी, कमलेश चौहान एवं कार्यालय वरिष्ठ सहायक मंजूर अली सैयद, जयरुप चन्द गर्ग, प्रवीण चौधरी (शा.शि.), प्रेमाराम भारती, सूरज जणवा, राजाराम तथा मांगीलाल राजपुरोहित मौजूद रहे।