Education & Career
बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह ने पांच छत पंखे व छः ट्री गार्ड भेंट

- सादड़ी
स्थानीय श्रीमती तीजोबाई चिमनाजी परिहार राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बारली सादड़ी में शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली तथा पार्षद रमेश प्रजापति के सानिध्य में भामाशाह देवाराम घांची -गीता व सोहनलाल -जया घांची ने पांच छत पंखे व छः ट्री गार्ड संस्था प्रधान कसना राम माली को भेंट किए।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ द्वारा भामाशाह परिवार का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ द्वारा भामाशाह परिवार का अभिनंदन किया।
संस्था प्रधान कसना राम माली ने बताया कि भामाशाह परिवार का अभिनंदन करते हुए शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला व भामाशाह के दिए सहयोग की भूरि भूरि प्रशंसा की।
पार्षद रमेश प्रजापति ने भी भामाशाह परिवार के सहयोग को प्रेरक बताया। भामाशाह परिवार व पार्षद रमेश प्रजापत के करकमलों से मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के तहत वृक्षारोपण कर ट्री गार्ड लगाए गए। भामाशाह परिवार ने भविष्य में भी सहयोग का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर गोपाल सिंह राजपुरोहित, राजबाला राठौड़, वर्षा कंवर ,जीनल सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। मंच संचालन प्रवीण प्रजापति ने किया।
Great post. I was checking continuously this blog and I am impressed! Extremely helpful info specifically the last part
I care for such info a lot. I was seeking this particular information for a very long time. Thank you and good luck.