कांग्रेस पार्षदो ने किया बैठक का बहिष्कार, लगाया भेदभाव और भ्रष्टाचार का आरोप, ज्ञापन सौपा
सादडी – नगर पालिका पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्षदो ने बैठक बहिष्कार किया है।ओर कांग्रेस पार्षदो ने ज्ञापन दिया है।
नेता प्रतिपक्ष ने ज्ञापन मे बताया कि सादडी नगर पालिका भाजपा शासित बोर्ड है। इस बोर्ड मे भ्रष्टाचार पनप रहा है।ज्ञापन मे बताया कि
- सादडी के कांग्रेस वार्डो मे विकास को लेकर भेदभाव बरता जा रहा है।
- वर्ष मे एक ही मिटिंग बुलाना ओर पार्षदो को गुमराह कर बजट पास करवाना।
- सादडी नगर पालिका मे अवैध निर्माण को लेकर व्याप्त भ्रष्टाचार में जनता से लाखों रुपये लेने का आरोप
- 1वर्ष मे एमपोर्ड कमेटी मे किये गये कार्य मे व्याप्त भ्रष्टाचार जो जीवन में कभी पट्टे नही बन सकते थे उनके एम्पायड कमेटी में पास कर पट्टे बनाने के खिलाफ।
- राणकपुर रोड सेवटो बेरा रास्ते पर पर्यटन को बढ़ावा देना चाहिए मगर वही पुरे सादडी का कचरा डालकर पर्यटन व राणकपुर के सौन्दर्य को ख़त्म करने की द्ष्टी से जिससे कचरे में आग व गन्दा कचरा उड़कर सारे पर्यटन को बिगाड़ा जा रहा है ओर वहा कचरा प्रबंधक के नाम से करोड़ों रुपये खर्च मे व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ।
नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाडा ने बताया कि नगर पालिका सादडी मे जब से भाजपा शासित बोर्ड बना है तब से कांग्रेस के पार्षदो के वार्ड मे विकास को लेकर भेदभाव बरता जा रहा है। जिसको लेकर आज कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता राकेश मेवाडा के नेतृत्व मे कांग्रेस के पार्षदो ने नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित व नगर पालिकाध्यक्ष खुमी देवी बावरी को ज्ञापन दिया।
यह भी पढ़े बसंत पंचमी पर शिक्षा मंत्री ने किया सूर्य नमस्कार के पोस्टर का विमोचन
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाडा, पुर्व चेयरमैन दिनेश कुमार मीणा, पार्षद ओमप्रकाश बोहरा, पार्षद रमेश प्रजापत, पार्षद वसीम नागोरी, पार्षद निशा परमार, मन्जुला मेघवाल डाली मेघवाल, सोनिया मेघवाल, गजरों जाट, विमला बावरी आदि उपस्थित थे।
Would you be excited by exchanging hyperlinks?