Short News
भीमराव अंबेडकर टूर्नामेंट 2024 पुनाड़िया मे

संवाददाता – बाबू लाल लोंगेशा
बाली= उपखण्ड के गांव पुनाड़िया मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भीमराव अंबेडकर टूर्नामेंट 2024 कि आज पहली आम बैठक बाबा रामदेव प्रांगण मे बाबा भीमराव अम्बेडकर की जय घोष के साथ आयोजित की गई, उसमें सभी ग्राम वासियों की और से आम सहमति मिली और सभी ने अंबेडकर टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सहमति प्रदान की, जिसमे सभी ने मिलकर खेल मैदान की साफ सफाई व बजट के बारे मे चर्चा की गई, जिसमे सभी sc st के भाइयो ने सहयोग प्रदान करने की सहमति प्रदान की ये जानकारी मुकेश मीणा पुनाडिया ने दी