ज्योति बा फुले के सपनों का भारत बनाएं -टाक

सादड़ी 11 अप्रेल ।
ज्योति बा फुले पर भारत को गर्व है, ज्योति बा फुले ने जीवनभर पिछड़े वंचित वर्ग को शिक्षित विकसित बनाने के लिए कार्य किए। अब हमें उनके सपनों का भारत बनाना चाहिए। सेवा भारती इसी दृष्टि से कार्य कर रही है। उक्त उद्गार सरोज टाक ने स्थानीय गोरों बास स्थित हीराचंद हिम्मतमल जी परमार सेवा केंद्र में सेवा भारती द्वारा ज्योति बा फुले जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
टाक ने कहा कि ज्योति बा फुले ने जो पुस्तकें लिखी वे हर व्यक्ति को पढ़नी चाहिए। पीड़ित वंचित उपेक्षित अभाव ग्रस्त लोगों के लिए सेवा करना ही ज्योति बा फुले को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर सेवा भारती महिला कार्य प्रमुख निकिता रावल ने कहा कि ज्योति बा फुले ने शिक्षा की ज्योत जलाई उसे सेवा भारती घर घर ले जा रही है। महिलाओं के शिक्षित व स्वावलंबी होने पर ही समाजोत्थान संभव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पिस्ता रावल ने की।
ज्योति बा फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण से शुरू हुए इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रकल्प शिक्षिका पूनम शर्मा ने ज्योति बा फुले के जीवन पर प्रकाश डाला। माया कंवर ने ज्योति बा फुले से जुड़े प्रेरक प्रसंग सुनाएं।अंत में सभी ने ज्योति बा फुले के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
इसी प्रकार मेघवालों का बड़ा बास स्थित सावित्रीबाई फुले सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र पर सेवा भारती की महिला कार्य प्रमुख निकिता रावल ने ज्योति बा फुले के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला। पिस्ता रावल,सरोज टाक व प्रकल्प शिक्षिका रेखा व संचालन समिति की सदस्य लीला मेघवाल के नेतृत्व में प्रशिक्षुओं ने ज्योति बा फुले के बताए रास्ते पर चलकर समाजोत्थान व राष्ट्रोत्थान करने का संकल्प दोहराया।इसी प्रकार मेघवालों का बास स्थित बाल संस्कार केन्द्र में भी प्रकल्प शिक्षिका दुर्गा के निर्देशन में ज्योति बा फुले जयंती मनाई गई। इसी प्रकार माली समाज गोडवाड युवा संस्थान के संरक्षक विजय सिंह माली सह संरक्षक शांति लाल देवड़ा, अध्यक्ष किशनलाल देवड़ा, सचिव कालूराम गोयल, कोषाध्यक्ष जसराज गेहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ज्योति बा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व कृतित्व को नमन किया।इस अवसर पर डा गिरधारी लाल देवड़ा ने ज्योति बा फुले के जीवन पर प्रकाश डाला। रमेश सांखला ने ज्योति बा फुले को भारत रत्न देने की मांग की। पन्ना लाल गेहलोत, राजेश देवड़ा, शंकर परिहार ने ज्योति बा फुले से जुड़े प्रेरक प्रसंग सुनाएं।इस अवसर पर रमेश सोलंकी समेत माली समाज गोडवाड युवा संस्थान के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 11अप्रेल को ज्योति बा फुले की जयंती मनाई जाती है।
Sorry, there are no polls available at the moment.
यह भी पढ़े
- 15 लाख रूपये की अवैध अफीम सहित दो गिरफतार
- बाली में भारतीय नव वर्ष का स्वागत सुंदर कांड पाठ से हुआ
- रामनवमी पर्व को लेकर हिंदू युवा संगठन के कार्यकर्ता कर रहे है पूरे शहर में भगवा ध्वज वितरित
- सड़क निर्माण ठेकेदार गौचर भूमि से उठा रहे मिट्टी, सरपंच ने सेंदड़ा थाना में दी रिपोर्ट
- पुनाड़िया मे बाबा रामदेव जी की गैर का शानदार आयोजन
I’m extremely impressed along with your writing abilities as
neatly as with the layout to your blog. Is that this a paid
subject or did you modify it your self? Anyway keep
up the excellent quality writing, it is rare to look a nice weblog like
this one nowadays. Beacons AI!