- सादड़ी 13मार्च।
श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी के पीएमश्री योजना के द्वितीय चरण हेतु चयनित होने पर स्थानीय नागरिकों ने खुशी जाहिर की है।
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बताया कि पीएम श्री योजना में चयन हेतु राज्य के हजारों विद्यालयों ने आनलाइन आवेदन किया था। विभाग द्वारा तय मानकों की कसौटी पर समस्त जिलों के 237 विद्यालय खरे उतरे जिसमें पाली जिले के 12विद्यालय सम्मिलित हैं। इन विद्यालयों का पीएम श्री विद्यालय के द्वितीय चरण हेतु चयन किया जिसमें देसूरी ब्लाक से एक मात्र श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी भी सम्मिलित हैं। बालिका विद्यालय सादड़ी के चयनित होने की सूचना मिलते ही विद्यालय स्टाफ ,एस एमसी, एस डीएम सी सदस्यों, जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों में खुशी की लहर फैल गई।
नगरपालिका अध्यक्ष खुमीदेवी बावरी उपाध्यक्ष हीराराम जाट समेत समस्त जनप्रतिनिधियों ने भी विद्यालय स्टाफ को बधाई दी तथा आशा व्यक्त कि इससे विद्यालय उत्कृष्टता का प्रतिमान केंद्र बनेगा।
माली ने बताया कि पीएमश्री योजना में चयन के बाद विद्यालय में नवीनतम तकनीक,स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5सितंबर 2022को राष्ट्रीय शिक्षा नीति की भावना के अनुरूप स्कूलों को एक नया स्वरुप देने तथा विद्यार्थियों को स्मार्ट शिक्षा देने के लिए पीएम श्री ( प्राइम मिनिस्टर स्कूल फोर राइजिंग इंडिया) योजना की घोषणा की थी।
यह भी पढ़े पैसा दुगना करने में नकली नोट का रेकैट, 2 करोड़ के नकली 500, 100 के नोट जब्त
आरोग्य मेले के तीसरे दिन बाल रोग विशेषज्ञों के व्याख्यान एवं 1185 रोगियों की चिकित्सा
Luniya Times is a best Website of News Articles