सादड़ी में 75वें गणतंत्र दिवस पर आजाद मैदान में हुआ नगरस्तरीय समारोह, पीटी परेड, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ प्रतिभाओं का सम्मान
सादड़ी| 75वें गणतंत्र दिवस पर नगरपालिका अध्यक्ष खुमीदेवी बावरी, उपाध्यक्ष हीराराम जाट, अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित, पूर्व आयुर्वेद मंत्री अचलाराम मेघवाल, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य कुलदीप सिंह गेहलोत, शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली, छगनलाल भाटी के सानिध्य में नगर स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन आजाद मैदान में हुआ.
जिसमें मार्च पास्ट पीटी परेड, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ तथा शैक्षणिक सहशैक्षणिक गतिविधियों में उल्लेखनीय उपलब्धि वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
भारत माता पूजन व झंडारोहण के साथ शुरू हुए इस समारोह में सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात सरस्वती पालीवाल व हेमंत गर्ग के निर्देशन में नगर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने पीटी परेड व मार्च पास्ट किया। अतिथियों द्वारा मार्च पास्ट सलामी ली गई। कविता कंवर तथा सुशीला सोनी के निर्देशन में विभिन्न विद्यालयों व राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा तैयार देशभक्ति और संस्कृति से जुड़े रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। उपस्थित लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तारीफ की। नगरपालिका द्वारा सभी विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली व छगनलाल भाटी ने संविधान की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए संविधान के आलोक में भारत द्वारा अर्जित उपलब्धियों पर प्रकाश डाला व भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों, सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिको व नगर के विभिन्न मंदिरों के व्यवस्थापको व पुजारियों को भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। मंच संचालन कालूराम माली ने किया। नगरपालिका के द्वारा नगर के सभी सरकारी गैर-सरकारी विद्यालयों में मिष्ठान वितरण किया गया। कनिष्ठ अभियंता जयेश पालीवाल, नरेंद्र हर्ष, मगराज चौधरी, परबत सिंह, कैलाश, हितेश सहित नगरपालिका के कार्मिकों ने समारोह की व्यवस्था संभाली।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप सोनी, पूर्व उपाध्यक्ष घीसाराम जाट, सुरेशपुरी गोस्वामी, एडवोकेट संजय बोहरा, भावना शर्मा, सोहनलाल प्रजापत, गणेश बावरी, हस्तीमल वैष्णव, राजुपुरी गोस्वामी, निशा परमार, रमेश प्रजापत, आरिफ शेरानी, निकिता रावल, एडवोकेट विनोद मेघवाल समेत नगर के प्रबुद्धजन, विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रधान, कार्मिक, अभिभावकगण, मातृशक्ति व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि नगर स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आजाद मैदान तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह का देवी चंद मया चंद बोरलाई वाला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजन किया जाता है।
Do you mind if I quote a few of your articles as long as I provide credit and sources back to your site? My blog is in the exact same area of interest as yours and my visitors would really benefit from a lot of the information you present here. Please let me know if this ok with you. Cheers!
Just wanna tell that this is very helpful, Thanks for taking your time to write this.