बड़ी खबरस्थानीय खबर

सावधान गुगल पर चल रहे है आर्य समाज पाली के गलत पते और लोकेशन

घेवरचन्द आर्य पाली, वरिष्ठ पत्रकार
आर्य समाज मंदिर पाली राजस्थान वाट्स एप नम्बर 9461851801

पाली

आजकल सोशल मीडिया पर हर कोई लोगों को ठग रहा है। आर्य समाज के नाम से अपना एनजीओ बनाकर उसका रजिस्ट्रेशन करवाकर वर्षों से स्थापित स्थानीय समाजों के नाम पर ठगी की जा रही है। https://google.com/पर खोज करने से ज्ञात हुआ कि सोशल मीडिया पर चार पांच वेबसाइट गुगल पर भ्रामक जानकारी प्रेषित कर रही है। ऐसी वेबसाइट के कस्टमर केयर पर शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद भ्रामक जानकारी नहीं हटाई जा रही है जिससे स्थानीय समाजों में रोष व्याप्त है।

  1. https://Justdial.com/Todaymarriage/
  2. aryasamajmandir.com
  3. aryasamajrajasthan.com
  4. akhilbharataryasamj.org

इन 4 वेबसाइट पर गलत जानकारी युक्त कंटेंट पाए गए। स्थानीय आर्य समाजों के नाम पर गुगल पर ग़लत लोकेशन पता और गलत मोबाइल नम्बर की भ्रामक जानकारी डालकर बड़े पेमाने पर स्थानीय आर्य समाजों के साथ ठगी कर रही है। एक वेबसाइट आर्य समाज पाली का पता और लोकेशन महावीर नगर में बता रही है। तो दुसरी वेबसाइट गुगल मेप पर आर्य समाज पाली का नक्शा और पता नाड़ी मोहल्ला बता रही हैं।

स्थानीय आर्य समाज के पदाधिकारियों द्वारा महावीर नगर और नाड़ी मोहल्ला का दौरा कर खोजबीन करने पर ज्ञात हुआ कि गुगल पर बताये जा रहे दोनों पतो पर कोई अधिकृत आर्य समाज ही नहीं है।

आर्य समाज के पदाधिकारियों द्वारा वेबसाइट में दिये गये नम्बरों पर बात करने का प्रयास किया तो तथाकथित पंडित ने फोन काट दिया क्यों की वह अवैध है। इसलिए उसको बात करने से डर लगता है। आम जन ऐसे लोगों से सावधान रहें। आर्य समाज की सर्वोच्च संस्था का नाम सार्वदेशिक सभा है जो भारत और विश्व की समस्त आर्य समाजों का नेतृत्व करती है। दुसरी आर्य प्रतिनिधि सभाएं है जो अपने अपने राज्य की आर्य समाजो का नेतृत्व करती है। आर्य समाज के इतिहास में अखिल भारत आर्य समाज या राजस्थान आर्य समाज नाम की कोई संस्था नहीं है।

आर्य समाज पाली राजस्थान का सही पता 6 पानी दरवाजा पाली है । जो जिले का सबसे प्राचीन और ऐतिहासिक आर्य समाज है। इस आर्य समाज में प्रत्येक रविवार को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक साप्ताहिक अधिवेशन होता है। विवाह और संस्कारों के लिए आर्य समाज का विद्वान पुरोहित उपलब्ध है जो सभी प्रकार के कर्मकांड करवाने में दक्ष है।

इस आर्य समाज के पास आर्य समाज में शादी करवाने का अधिकार सुरक्षित है। जहां शादी के बाद विधिवत आर्य समाज के प्रधान जी मंत्री जी एवं पुरोहित जी के हस्ताक्षरों से विवाह प्रमाणपत्र दिया जाता है। जिसे आर्य समाज विवाह अधिनियम के तहत मान्यता प्राप्त है। साथ ही स्थानीय आर्य समाज के कानूनी विशेषज्ञों द्वारा विवाहित जोड़ो को कानूनी सलाह दी जाती है।

पाठकों की जानकारी के लिए यहां आर्य समाज पाली के पदाधिकारियों के मोबाइल नम्बर दिये जा रहे हैं।

आर्य समाज मंदिर पाली राजस्थान के प्रधान मगाराम आर्य हेमावास मोबाइल नम्बर 9799592530, मंत्री और पुरोहित विजयराज आर्य मोबाइल नम्बर 9024838569 और विवाह के लिए विधि सलाहकार एडवोकेट आर्य कुन्दन चौहान के मोबाइल नम्बर 9829520946 है। इन नम्बरों के माध्यम से कोई भी सज्जन आर्य समाज पाली से सम्पर्क कर सकता है।

अगर इन नम्बरों से कोई जबाब नहीं मिलता है तो घेवरचन्द आर्य वाट्स एप मोबाइल नम्बर 9461851801 के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं। आपको तत्काल सही जानकारी दी जायेगी।


यह भी पढ़े  10 Best topics on Human Body (Part 2)


 

One Comment

  1. Great article! I learned so much from it. Your in-depth analysis and thoughtful insights were very helpful. I appreciate the effort you put into writing this and sharing it with us. Thank you for your hard work and dedication to providing valuable content.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button