Short NewsLocal News
सडक हादसे में कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव की मौत, भाजें की शादी से आ रहें थे, नील गाय से टकराई बाइक

पाली
सडक हादसे में कांग्रेस के पुर्व जिला महासचिव रमजान खान मोयला की मौत मोटर साईकिल के नील गाय से टकराने से हो गई, जिनकी बाॅडी पुलिस ने पाली के बांगड अस्पताल के मौर्चरी में रखवाई है।
खोड चोकी प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि खोड गाँव निवासी 52 साल रमजान खान मोयला के पुत्र मीरू खान अपने भांजे रज्जाक के साथ नारा (कोसेलाव ) शादी में गए थे। वहा से वापस खोड गाँव बाइक से आ रहे थे। इस खोड गाँव और चांगवा गाँव के बीच उनकी बाइक अचानक सड़क पर आई नील गाय से टकरा गई। हादसे में सिर में गभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई. रमजान खान मोयला लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे। और पाली में कांग्रेस के पूर्व महा सचिव भी रहे थे.
Read More अधिकाधिक नामांकन कर प्रवेशोत्सव को सफल बनाएं – माली
Join WhatsApp Group
