लोकसभा चुनाव 2024शाहपुरा न्यूज
जिला कलक्टर ने किया ज़िले के मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण
शाहपुरा , पेसवानी

जिला कलक्टर शेखावत ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य आम मतदाता के लिए जागरूक एवं भयमुक्त माहौल तैयार करना है ताकि वे निडर होकर स्वतंत्र रूप से अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सकें जिससे जिले में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित मतदान सुनिश्चित किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत एवं उपखण्ड अधिकारी श्रीमती निर्मा बिश्नोई ने मतदान केन्द्रों पर मौजूद व आसपास रहने वाले नागरिकों से शत् प्रतिशत मतदान करने सहित वोटिंग से संबंधित अन्य समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। वहीं उन्होंने संबन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।