NewsLocal NewsNational News

माली समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्कृष क्लासेस के फाउंडर डॉ निर्मल गेहलोत ने की शिरकत

संस्कार युक्त शिक्षा समय की मांग - डॉ. निर्मल गेहलोत

सादड़ी। संस्कार युक्त शिक्षा समय की मांग है, हम प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए कुरीति मुक्त समाज बनाएं तभी समाजोत्थान होगा। उक्त उद्गार उत्कर्ष क्लासेज के फाउंडर व सीईओं डॉ.निर्मल गेहलोत ने सुथारो का गुड़ा में माली समाज गोडवाड युवा संस्थान सादड़ी के तत्वावधान में आयोजित 17वें प्रतिभा सम्मान समारोह में व्यक्त किए।

WhatsApp Image 2023 12 31 at 8.33.52 PM

मंचासीन प्रमुख अतिथियों के उद्बोधन

  • डॉ. गेहलोत ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा के संरक्षण संवर्धन की जिम्मेदारी समाज की होती है, माली समाज गोडवाड युवा संस्थान अपने इस सामाजिक सरोकार का निर्वहन कर रहा है।
  • ज्योति बा फुले जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोती बाबा फुले ने कहा कि सामाजिक उत्थान में माली समाज गोडवाड युवा संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है,हम भी इनसे जुड़कर समाज में शिक्षा की अलख जगाएं।
  • बाणमाता सेवा संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र गेहलोत ने शिक्षा शेरनी का दूध है जो पिएगा वह दहाड़ेगा।
  • आई आर एस हरीश कुमार ने कहा कि समाज में शिक्षा से महिला सशक्तिकरण होता है। हमें महिला शिक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए।
  • माली समाज गोडवाड युवा संस्थान के संरक्षक विजय सिंह माली ने माली समाज गोडवाड युवा संस्थान की गतिविधियों का परिचय दिया तथा समाज को शिक्षित विकसित समाज बनाने के लिए भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला।

संबंधित खबर पढ़े  माली समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह कल, उत्कर्ष क्लासेज के फाउंडर निर्मल गेहलोत करेंगे प्रतिभाओं का सम्मान

मांगीलाल टाक ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम की जानकारी दी। समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी भामाशाह रतनलाल टाक ने की। बाल संत शिवराम दास महाराज के करकमलों से महात्मा फुले सावित्रीबाई फुले व संत शिरोमणि लिखमीदासजी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से शुरू हुए इस प्रतिभा सम्मान समारोह में सर्वप्रथम युवा संस्थान के सह संरक्षक शांति लाल देवड़ा व अध्यक्ष किशनलाल देवड़ा के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया।

WhatsApp Image 2023 12 31 at 8.33.52 PM 1

इस अवसर पर माली समाज गोडवाड युवा संस्थान की ओर से डाक्टर निर्मल गेहलोत को महात्मा फुले सेवा सम्मान, हरीश कुमार को महात्मा फुले शिक्षा सम्मान, रतन लाल टाक को महात्मा फुले समरसता सम्मान तथा श्रीमती विमला देवी गेहलोत को महात्मा फुले महिला सशक्तिकरण सम्मान से सम्मानित किया गया।

IMG 20231224 WA0374

श्रीमती विमला गेहलोत व डा निर्मल गेहलोत के करकमलों से बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप व स्वर्ण पदक से तथा कक्षा 6से स्नातकोत्तर कक्षाओं में अव्वल रहने वालों को रजत पदक देकर सम्मानित किया गया। समारोह में 221 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े  31 दिसंबर को सुथारो का गुडा में होने वाले माली समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां पूर्ण

इस अवसर पर मांगी लाल परिहार, खीमाराम, रुपाराम परिहार, शिवलाल परिहार,देवा राम,बाबूलाल गेहलोत, विरदा राम सैनी, ढगलाराम बागडी,सुरेश टाक ,शिवरतन, दिनेश गेहलोत, फूलचंद गेहलोत, कविता गेहलोत आदि अतिथियों का तथा भामाशाह राजी बाई गेहलोत, दिनेश टाक, मांगीलाल गोयल, देवी बाई गेहलोत, गंगा राम गेहलोत, मोहनलाल गोयल, मांगीलाल गेहलोत, कांतिलाल गेहलोत,नरेश तंवर, पोकर राम, हिम्मत परिहार,मदन परिहार,शेषाराम गेहलोत,सुरेश कुमार, गणेश मंडोरा, भीखाराम, हिम्मत गेहलोत, रतनदेवी, दिनेश, श्रवण गोयल आदि भामाशाहो का भी माली समाज गोडवाड युवा संस्थान की ओर से बाहुमान किया गया।

WhatsApp Image 2023 12 31 at 8.33.54 PM

माली समाज गोडवाड युवा संस्थान के सरंक्षक विजय सिंह माली के आह्वान पर अगले वर्ष होने वाले 18वें प्रतिभा सम्मान समारोह की व्यवस्थाओं की भी भामाशाहो ने घोषणा की।माली समाज गोडवाड युवा संस्थान के कोषाध्यक्ष जसराज गेहलोत, खेता राम गोयल, पन्ना लाल गेहलोत, रमेश देवड़ा, अमृत गेहलोत, शंकर लाल परिहार, गिरधारी लाल देवड़ा, राजेश देवड़ा, नरपत गेहलोत, चैनाराम गेहलोत, रमेश सांखला ने समारोह की व्यवस्था संभाली। मंच संचालन कालूराम गोयल ने किया। उल्लेखनीय है कि माली समाज गोडवाड युवा संस्थान अपनी स्थापना से ही शिक्षा, संस्कार, स्वावलंबन तथा समरसता के ध्येय के साथ समाजोत्थान में जुटा हुआ है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button