शिक्षा मंत्री का DNA वाला विवादित बयान, सादड़ी के भील ने अपने खून का सैंपल मंत्री के जयपुर आवास भेजा

- सादड़ी
राजस्थान के शिक्षा, पंचायती, संस्कृत कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर की कुछ समय पूर्व आदीवासी समुदाय को लेकर की गई विवादित टिप्पणी अब तुल पकड़ती जा रही है। सादड़ी से युवा भील समाज अध्यक्ष ने अपने खून का सैंपल शिक्षा मंत्री के जयपुर आवास पर भेज DNA जांच की मांग की है। शिक्षा मंत्री अमर्यादित टिप्पणी को लेकर प्रदेश भर में चिंगारियां उठ रही है तो वही प्रदेश के बाहर से भी विरोध के ज्वर उठ रहे हैं।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आदिवासी भील समाज की हिन्दू धर्म के प्रति कृतज्ञता को लेकर DNA जांच के लिए बोला था। उसी को लेकर सादड़ी निवासी गोड़वाड़ आदिवासी भील समाज यूवा अध्यक्ष जगदीश भील ने अपना रक्त सैंपल मंत्री के आवास पर पोस्ट के द्वारा भेजा तथा साथ में एक पत्र भेजा जिसमे भील समाज से माफी मांगने की बात लिखी।
देखे वीडियो
जगदीश भील ने बताया कि आदीवासी समुदाय हिंदू धर्म में अपने आप को नही मानकर आदिवासी धर्म को मानने पर दिलावर द्वारा एक इंटरव्यू में यह बात बोली जिसको लेकर आदीवासी समुदाय में भारी रोष है और पुरे देश, प्रदेश में उनके इस बयान के खिलाफ आंदोलन किए जा रहे हैं।
ज्ञापन दिए जा रहे हैं, खून के सैंपल भेजें जा रहे उनके आवास जयपुर स्थान पर जिसको लेकर मेने भी अपना खून सैंपल लेकर उन्हे भेजा है ताकी आदिवासियों के DNA की दिलावर जी जांच करे या अपने इस गलत बयान बाजी करने के कारण अपने पद से इस्तीफा दे, आदिवासी समुदाय से माफी मांगे।