भाटूंद
रिपोर्ट – हनुमान सिंह राव बीजापुर
स्थानीय भाटूंद गांव में सेवा भारती द्वारा संचालित बाल संस्कार केन्द्र पर सेवा भारती सह प्रांत मंत्री विजय सिंह माली के सानिध्य में श्रीमती कांता देवी सुभाष जी खिमावत चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सभी भैया बहनों को कापियां व मातुश्री चंद्रावती बेन जेठमल जी लूणिया परिवार खिमेल के सौजन्य से ज्यामिट्री बाक्स रबड़ पेन पेंसिल शार्पनर आदि शिक्षण सामग्री वितरित की गई।
जिला युवा कार्य प्रमुख लाला राम कुमावत ने बताया कि भाटूंद स्थित बाल संस्कार केन्द्र के भैया बहनों को कापियां व शिक्षण सामग्री वितरित कर माली ने नियमित विद्यालय जाने व पढ़-लिखकर अच्छे नागरिक बनकर भारतमाता की सेवा करने की सीख दी। उन्होंने कांता देवी सुभाष खिमावत चेरिटेबल ट्रस्ट व मातुश्री चंद्रावती बेन जेठमल जी लुणिया परिवार की भूरि भूरि प्रशंसा की जिन्होंने जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई।
इस अवसर पर सेवा भारती जिला प्रचार प्रमुख दिनेश लूणिया ने सेवा भारती का परिचय करवाया। बस्ती प्रमुख देवाराम भील ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला युवा आयाम प्रमुख लालाराम कुमावत भी उपस्थित रहे। इससे पहले प्रकल्प शिक्षिका निकिता मेघवाल के निर्देशन में बाल संस्कार केन्द्र के भैया बहनों ने सेवा भारती पदाधिकारियों की उपस्थिति में शानदार प्रार्थना सभा कार्यक्रम प्रस्तुत किया तत्पश्चात प्रांत सह मंत्री विजय सिंह माली ने गुरुपूर्णिमा का महात्म्य समझाते हुए गुरु के प्रति श्रद्धा व विश्वास रखने का अनुरोध किया।
उल्लेखनीय है कि सेवा भारती समिति द्वारा नरसेवा नारायण सेवा को ध्येय मानकर शिक्षा स्वास्थ्य स्वावलंबन तथा सामाजिक आयाम के सेवा कार्य जिले में संचालित किए जा रहे हैं जिसमें बालसंस्कार केंद्र, सिलाई केंद्र, योग केंद्र प्रमुख हैं।
Very interesting subject , thankyou for putting up.
Today, I went to the beachfront with my children. I found a sea shell and gave it to my 4 year old daughter and said “You can hear the ocean if you put this to your ear.” She placed the shell to her ear and screamed. There was a hermit crab inside and it pinched her ear. She never wants to go back! LoL I know this is completely off topic but I had to tell someone!
It’s actually a great and useful piece of information. I’m satisfied that you simply shared this useful information with us. Please keep us up to date like this. Thanks for sharing.