आचार्य ब्राह्मण सेवा समिति के चुनाव हुए संपन्न देवकिशन आचार्य जिला अध्यक्ष निर्वाचित

- शाहपुरा
आचार्य ब्राह्मण सेवा समिति भीलवाड़ा – शाहपुरा के जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए समाज की वृहद बैठक आज शाहपुरा तहसील के कादी सहना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित की गई. इस बैठक में शाहपुरा व भीलवाड़ा जिले के करीब 750 प्रतिनिधियों के अलावा प्रदेश भर के प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल हुए.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मूलचंद आचार्य ने बताया कि जिला अध्यक्ष पद के लिए देवकिशन आचार्य सहित पांच जनों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे. आज प्रक्रिया के तहत 4 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए. इस कारण देवकिशन आचार्य को समिति का सर्व समिति से निर्विरोध जिला अध्यक्ष घोषित किया गया. देवकिशन आचार्य के जिला अध्यक्ष घोषित होते ही समाज के लोगों ने फूलमाला और साफा बंधवाकर देवकिशन आचार्य का स्वागत किया तथा सामाजिक स्तर पर 51 किलो की फूल माला से भी जिला अध्यक्ष का स्वागत किया गया. साथ ही जिला अध्यक्ष को घोड़ी पर बैठाकर शोभा यात्रा के रूप में गांव के मंदिर ले जाया गया.
इसके बाद जहाजपुर के विधायक गोपीचंद मीणा के मुख्य अतिथि में आयोजित समारोह में देवकिशन आचार्य को जिला अध्यक्ष बनाए जाने की औपचारिक घोषणा की गई. जिला अध्यक्ष देवकिशन आचार्य ने भी समारोह में ही अपने जिला कार्यकारिणी की ही घोषणा कर दी. जिला कार्यकारिणी में दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं. इस कार्यकारिणी में भेरूलाल आचार्य भीलवाड़ा के कार्यकारी अध्यक्ष तथा बद्रीलाल आचार्य कोटडी शाहपुरा जिले के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. कार्यकारिणी में मूलचंद आचार्य को मुख्य संरक्षक, सत्यनारायण आचार्य कोटडी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कैलाश चंद्र आचार्य को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संतोष आचार्य को उपाध्यक्ष, खुशीराम आचार्य को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके अलावा अन्य पदाधिकारी की घोषणा भी की गई.
समारोह को जहाजपुर के विधायक गोपीचंद मीणा के अलावा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली, युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनमोल पाराशर, भीलवाड़ा जिला परिषद के उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजराज कृष्ण उपाध्याय, छात्र संघ अध्यक्ष मोना आचार्य भी मौजूद रही. और सभी ने संबोधित करते हुए आचार्य ब्राह्मण सेवा समिति के जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी को बधाई देते हुए सामाजिक स्तर पर उन्नत होने का मंगल कामनाएं दी.
Now Join Luniya Times News Shahpura Whatsapp Groupसमारोह की शुरुआत में बजरंग आचार्य राकेश आचार्य राजकुमार आचार्य राम जस आचार्य रामावतार आचार्य लक्ष्मण आचार्य कैलाश आचार्य सत्यनारायण आचार्य राघव आचार्य भगवती लाल आचार्य ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण करके साफा बंधवाकर स्वागत किया
इस मौके पर शाहपुरा और भीलवाड़ा जिले के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी भी पहुंचे. इसमें नंदकिशोर आचार्य जयपुर, अर्जुन लाल एवं चंद्रशेखर आचार्य बीकानेर, विष्णु आचार्य एवं नेमीचंद आचार्य उदयपुर, लोकेश आचार्य चित्तौड़गढ़, रमेश आचार्य गोविंद आचार्य डूंगरपुर, हरबंस अचार्य जगदीश आचार्य टोंक, मधुसूदन आचार्य कोटा, मौजूद रहे.
जिला महासचिव राम गोपाल आचार्य ने बताया कि कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी का सम्मान करते हुए अंत में सभी का आभार ज्ञापित किया गया.
I have been absent for a while, but now I remember why I used to love this site. Thank you, I will try and check back more often. How frequently you update your web site?
Wow that was strange. I just wrote an extremely long comment but after I clicked submit my comment didn’t appear. Grrrr… well I’m not writing all that over again. Anyway, just wanted to say superb blog!