बड़ी खबरखास खबरस्थानीय खबर

एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास प्रतियोगिता में बालिका विद्यालय सादड़ी का उत्कृष्ट प्रदर्शन

देवी चंद मया चंद बोरलाई वाला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्या लय सादड़ी में आयोजित ब्लाक स्तरीय एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास प्रतियोगिता में स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया।

प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता हिंदी के कनिष्ठ वर्ग में पूजा जाट कक्षा 8व वाद विवाद प्रतियोगिता अंग्रेजी के वरिष्ठ वर्ग में मनीषा प्रजापति कक्षा 8प्रथम रही। इसी प्रकार एकल गीत कनिष्ठ वर्ग में परी जैन कक्षा 7द्वितीय रही। वाद-विवाद प्रतियोगिता हिंदी वरिष्ठ वर्ग में निकिता देवासी कक्षा 10द्वितीय रही तो वाद विवाद प्रतियोगिता अंग्रेजी के वरिष्ठ वर्ग में मानसी माली कक्षा 10द्वितीय रही। निबंध प्रतियोगिता हिंदी कनिष्ठ वर्ग में भंवरी कक्षा 6ने द्वितीय व यशस्विनी सोनीगरा कक्षा 8ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता हिंदी वरिष्ठ वर्ग में नीलम देवासी कक्षा 10ने तृतीय स्थान व निबंध प्रतियोगिता अंग्रेजी वरिष्ठ वर्ग में गुनगुन सुथार कक्षा 11ने द्वितीय व एकता सैन कक्षा 10ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व नगर को गौरवान्वित किया। प्रधानाचार्य माली व विद्यालय स्टाफ ने टीम प्रभारी प्रकाश कुमार शिशोदिया व प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बालिकाओं को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।
उल्लेखनीय है कि देसूरी ब्लाक की ब्लाक स्तरीय एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय देवी चंद मया चंद बोरलाई वाला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उप प्राचार्य प्रकाश परमार व नारायण लाल हिंगड़ के पर्यवेक्षण में आयोजित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button