NewsLocal NewsNational News

फालना थानाधिकारी खिंची के स्थानांतरण पर हुआ विदाई समारोह

हनुमान सिंह राव, रिपोर्टर 

फालना थाने में कार्यरत थानाधिकारी महेन्द्र सिंह खिंची के स्थानांतरण बाली में थानाधिकारी के पद पर उन्हें पर आज फालना थाना परिसर में एक विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें फालना के हिंदू सेवा समिति एवं व्यापार संघ के कार्यकर्ताओं ने उनका साफ़ा व माला के साथ स्वागतम सम्मान किया।

इस अवसर पर थानाधिकारी खींची ने कहा कि छह महीने से अधिक का कार्यकाल मैंने फालना में बिताया और इस दौरान मुझे साथी स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला और एक टीम भावना के साथ काम किया जनता का अथाह स्नेह और सहयोग मिला आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय के सिद्धांत को लेकर मैंने कार्य किया और अंत में कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद किया।

इस अवसर पर व्यापार संघ के अध्यक्ष श्याम सिंह जोधा,बहादूर सिंह खालसा,देवेंद्र सिद्दावत,अमित मेहता, प्रीतपाल सिंह छाबडा, सुमेर सिंह मेडतीया, प्रताप राम राठौड़, चंपालाल माली, अविनाश अग्रवाल, बसीलाल मालवीय,जसवंत सिंह देवड़ा, राजेश जोशी, गुरु मुख दरीयानी, पारस सोमपुरा, जितेंद्र कलावत, सुजाराम चौधरी सहित व्यापार संघ के सदस्य एवं हिन्दू सेवासमिति के कार्यकर्ता मौजूद थे.


यह भी पढ़े  संत शिरोमणि रविदास | Saint Shiromani Ravidas


संस्कारयुक्त शिक्षा ही हमारी प्राथमिकता – राजपुरोहित

अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय टेनिस महासंघ टूर्नामेंट 19 से 23 फरवरी 2024 तक बड़ौदा में आयोजित हुई

सुमेरपुर शहर में बिना स्वीकृति निर्माण कार्य जारी, नगरपालिका द्वारा कोई कार्रवाई नहीं

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
03:32