Short NewsReligious

बाबा रामदेव मंदिर पर ध्वजारोहण एवं भव्य कलश शोभायात्रा

 देवाली कंला

रिपोर्टर राजुदास वैष्णव, झूंठा

झुंठा ब्यावर – देवली कलां ग्राम में चैत्र शुक्लपक्ष बीज उजवना पर बाबा रामदेव मंदिर पर ध्वजारोहण एवं कलश शोभा यात्रा झलकियां का हुआ आयोजन किया गया।

हर वर्ष भांति इस बार भी श्रीबाबा रामदेव मंदिर पर पारंपरिक रूप से ध्वजारोहण एवं भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन हुआ। समारोह के कमेटी के मुख्य कार्यकर्ता विरमदेव चौहान द्वारा श्री बाबा रामदेव मंदिर कि पुजा अर्चना कर मन्दिर के शिखर पर पहुंच कर ध्वजारोहण किया गया।

इस अवसर पर समाज सेवी एवं भामाशाह आत्मप्रकाश चौहान, रामेश्वरलाल चौहान, विरमदेव चौहान, कन्हैयालाल मेघवाल, प्रिंसिपल घेवर लाल ग्रोवर, धर्मवीर चौहान, सुरेन्द्र गोंड, घनश्याम चौहान, जगदीश चौहान ठेकेदार, सम्पतराज मेघवाल, अर्जुन चौहान, दिलीप रेगर, प्रमोद चौहान, टिकमचन्द बालोटिया चण्डावल, लक्की जाटोलिया बलुदा, अविनाश रेगर, सुरेश चौहान, विक्रम मेघवाल, सोहनलाल रेगर, कंप्पोटर दिग्विजय चौहान, प्रकाश मेघवाल, बाबूलाल ग्रोवर सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

2 Comments

  1. Its like you read my mind! You appear to know a lot about this, like you wrote the book in it or something. I think that you could do with a few pics to drive the message home a bit, but other than that, this is wonderful blog. A great read. I will definitely be back.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button