हस्तिनापुर (मेरठ) मे ध्वजारोहण सम्पन्न

श्रीमद् आत्मवल्लभ-समुद्र-इंद्रदिन्न – नित्यानंदसूरि सद गुरुभ्योम
पंजाब केसरी विजय वल्लभ समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति शांतिदूत जैनाचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंद सुरीश्वर महाराज के आशीर्वाद से
श्री हस्तिनापुर तीर्थ के तलहेटी मंदिर श्री शांतिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर ,जैन नगर,मेरठ की 24वीं वर्षगाँठ एवं नवध्वजारोहण समारोह वैसाख सुदी १४ बुधवार दिनांक 22 मई 2024 को बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया प्रातः 9:00 बजे से प्रभु की सतरभेदी पूजा पढाई गई एवं भगवान की अमर ध्वजा के लाभार्थी श्री पंजू शाह धर्म चंद चमन लाल तरसेम रानी मनसोल हितेश जैन परिवार मेरठ निवासी
माता की अमर ध्वजा के लाभार्थी श्री अशोक कुमार सुशीला वंती चंद्रमोहन सुभाष रजनीश जैन परिवार मेरठ निवासी ,अनुष्ठान के उपरांत साधर्मिक स्वामीवात्सल्य का लाभ लाभार्थी परिवार द्वारा लिया गया। इस अवसर पर श्री आत्मानंद जैन सभा,जैन नगर मेरठ के साथ ,सकल श्रीसंघ एवं श्वेतांबर स्थानकवासी जैन सभा, एवं अन्य जैनैत्र बंधु भी सम्मिलित हुए.
Utterly pent content material, Really enjoyed looking at.
I got what you intend, regards for posting.Woh I am delighted to find this website through google. “Delay is preferable to error.” by Thomas Jefferson.