निशुल्क मिर्गी रोग शिविर में 63 रोगी हुए लाभान्वित

- गुलाबपुरा
श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा द्वारा माह के तृतीय रविवार को आयोजित कैंप रविवार को अस्पताल परिसर में लगाया गया।
संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने बताया की कैंप में राजस्थान हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो डॉक्टर आर के बोहरा ने अपनी सेवाए प्रदान करते हुए 63 मरीजों को सेवा प्रदान की एवम निशुल्क दवा का वितरण किया गया।
कैम्प के लाभार्थी स्वर्गीय पूज्य पिता कल्याण मल नाहर की पुण्य स्मृति में श्रीमती किरण रतनलाल नाहर चेरिटेबल ट्रस्ट विजयनगर द्वारा अध्यक्षा श्रीमती किरण नाहर, मंत्री ज्ञान चंद नाहर, कोषाध्यक्ष रतन लाल नाहर, ट्रस्टी पुखराज नाहर ने सेवाये प्रदान की।
शिविर में अनिल चौधरी ने मरीजों को मृगी रोग से बचाव व योगा के बारे में विस्तार से समझाते हुए इसके नियमित रूप से करने पर जोर दिया।
संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने संस्था की गतिविधि की जानकारी दी, अध्यक्ष घेवरचंद श्रीश्रीमाल ने लाभार्थी संस्था का स्वागत, कार्याध्यक्ष मूल चंद नाबेडा ने आभार व्यक्त किया।
शिविर में पारस मल बाबेल, मदनलाल लोढ़ा, मदन लाल रांका, सूरज करण मेहता, प्रेम पाडलेचा, सुरेश लोढ़ा, सुशील चौधरी, दिनेश जोशी सहित गणमान्य व्यक्तियो ने सेवाएं प्रदान की। शिविर का संचालन अनिल चौधरी ने किया।
As a Newbie, I am continuously searching online for articles that can be of assistance to me. Thank you