NewsSports

बालिका विद्यालय सादड़ी ने गुड़ा जाटान की टीम को पराजित कर जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग का खिताब जीता

सादड़ी 21सितंबर। स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में चल रही 67वीं जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता के17वर्षीय छात्रा वर्ग में बालिका विद्यालय सादड़ी ने गुड़ा जाटान को तथा 19वर्ष में भी बालिका विद्यालय सादड़ी ने गुड़ा जाटान की टीम को पराजित कर खिताब जीता।

इसी प्रकार 17वर्ष छात्र वर्ग में देव डूंगरी ने बीजापुर को तथा 19वर्ष में सालरिया की टीम ने चाटेलाव को पराजित किया। चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन आज होगा।

  • प्रतियोगिता संयोजक व प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बताया कि मार्च पास्ट की शील्ड भी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी ने जीती।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय घाणेराव ने दूसरा व आदर्श विद्यालय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी की सोनिया 19वर्ष छात्रा वर्ग में , रेखा 17वर्ष छात्रा वर्ग में , राउमावि देव डूंगरी के तेज नाथ को 17वर्ष छात्र व कैलाश कुमार को 19वर्ष छात्र वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। आज भामाशाह व समाजसेवी पुखराज जांगिड़, अशोक सुथार के सानिध्य में शुरू हुए फाइनल मैच रोमांचक रहे। पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेश पुरी गोस्वामी ने भी उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। 17वर्ष छात्र में गुड़ा जाटान तृतीय व 19वर्ष छात्र में जाटों की डोरन तृतीय रहे।17वर्ष छात्रा में बीजापुर तृतीय व 19वर्ष छात्रा में चाटेलाव तृतीय रहे। आज के दोपहर के भोजन की व्यवस्था द्वारा, नाश्ते की व्यवस्था डा बसंत भंडारी तथा फल की व्यवस्था फौजमल फूलचंद सुंदेशा ट्रस्ट की ओर से की गई। बिस्किट की व्यवस्था शंकर लाल परिहार की ओर से व टोस्ट की व्यवस्था मांगीलाल गोयल की ओर से की गई। प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक महेंद्र देवपाल के निर्देशन में फूली कुमारी, दुर्गेश कंवर, हेमलता कंवर,निमेश कुमार मारु,हरीश चौधरी, मोहनलाल,विक्रम सिंह ने कंट्रोल रुम की व्यवस्था संभाली।मैच कमेंट्री प्रकाश मेवाड़ा ने की। स्नेहलता गोस्वामी, महावीर प्रसाद,मधु गोस्वामी, कन्हैयालाल, मनीषा ओझा,कविता कंवर, सरस्वती पालीवाल,वीरम राम चौधरी, सुशीला सोनी, रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा मनीषा सोलंकी गजेन्द्र सिंह पुरुषोत्तम के निर्देशन में गाइड्स ने व्यवस्थाएं संभाली।

माली ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन आज बद्रीराम जाखड़, रतन जणवा, अभिमन्यु सिंह, दुर्गा सिंह राठौड़, जसवंत राज मेवाड़ा, पंपू बेन घीसुलाल बदामिया, डा सुखदेव सुथार-डाक्टर जयश्री सुथार,गुलाब शंकर बोहरा समेत ज्येष्ठ श्रेष्ठ भामाशाहों की उपस्थिति में होगा। समापन समारोह की अध्यक्षता अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मंगलाराम नायक व लाला राम प्रजापत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 19सितंबर से प्रारंभ हुई इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में 27टीमे भाग ले रही है।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

8 Comments

  1. Greetings! I know this is kind of off topic but I was wondering which blog platform are you using for this website? I’m getting sick and tired of WordPress because I’ve had problems with hackers and I’m looking at alternatives for another platform. I would be awesome if you could point me in the direction of a good platform.

  2. Just wish to say your article is as surprising. The clarity to your put up is simply excellent and i could think you’re knowledgeable in this subject. Fine along with your permission allow me to take hold of your feed to keep up to date with impending post. Thank you one million and please carry on the gratifying work.

  3. I’m really enjoying the design and layout of your website. It’s a very easy on the eyes which makes it much more pleasant for me to come here and visit more often. Did you hire out a developer to create your theme? Superb work!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
19:14