घर घर जाकर अक्षत देकर दे रहे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण
सादड़ी। जैसे जैसे अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की दिनांक नजदीक आ रही है वैसे वैसे अक्षत वितरण कर आमंत्रण देने के लिए नगरपालिका सादड़ी क्षेत्र के सभी वार्डो में रामभक्तों का उत्साह बढ़ता जा रहा है, नगर के सभी 35 वार्डो में कार्यकर्ता घर-घर जाकर अक्षत देकर श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण दे रहे हैं तो नागरिक भी इसे स्वीकार कर राम काज में जुट गए हैं।
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा नगर समिति के विजय सिंह माली व धीरज राजपुरोहित ने बताया कि नगर के वार्ड नं 26 में अयोध्या से आए अक्षत कलश का मांगीलाल घांची, भंवरलाल घांची, हिम्मत परिहारिया व कपूर चंद परिहारिया के नेतृत्व में समस्त वार्डवासियों ने ढोल ढमाको के साथ मंगल गीत गाते हुए पूजा अर्चना कर स्वागत किया तत्पश्चात वार्डसभा हुई जिसमें विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष मूलाराम गेहलोत ने रामजन्म भूमि के इतिहास व संघर्ष पर प्रकाश डाला तथा श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लेने का अनुरोध किया।
यह संबंधित खबर भी देखे अयोध्या से अक्षत आया, रामलला का निमंत्रण लाया के संदेश के साथ घर-घर अक्षत पहुचा कर दे रहे निमंत्रण,नगर को राममय बनाने की तैयारियों पर चर्चा
विजय सिंह माली ने इस निमित्त करणीय कार्यों की जानकारी दी। इस पर उपस्थित प्रबुद्धजनों व मातृशक्ति ने प्राण-प्रतिष्ठा तक प्रतिदिन सांझी गाने, भजन-कीर्तन करने, प्रतिष्ठा के दिन घर घर दीपक जलाने, मिष्ठान वितरण, लाईव प्रसारण दिखाने का निर्णय लिया।इस अवसर पर धीरज राजपुरोहित, एडवोकेट हीरसिंह राजपुरोहित, मोहन परमार, छगन भाटी, पार्षद बाबूलाल सोलंकी, जसराज भाटी, पूनाराम भाटी, भरत परमार, नगराज सोलंकी के साथ सैकड़ों मातृशक्ति उपस्थित रही।
इसी प्रकार वार्ड 6 में नगाराम मीणा एवं दिनेश मीणा के नेतृत्व में वार्ड नं 9 में सतीश पुजारी के नेतृत्व में तथा वार्ड 18 में हस्तीमल वैष्णव के नेतृत्व में तथा वार्ड 22 में गुलाब राम व तेजाराम बाफना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की टोली ने घर-घर जाकर अक्षत वितरण किए तथा श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा मे का निमंत्रण दिया। अन्य वार्डों में अक्षत वितरण का काम चल रहा है.
उल्लेखनीय है कि नगर में घर घर अक्षत वितरण कर श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण देने के लिए प्रत्येक वार्ड में टोलियां गठित की गई है।