सादड़ी| अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नागरिकों में जबरदस्त उत्साह है। समाज के सभी वर्गों में उल्लास और आनंद छाया हुआ है। मातृशक्ति भी बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के निमित्त सादड़ी के वार्ड 15 में आज श्रीराम लक्ष्मण जानकी की झांकी सजाकर हल्दी के गीत गाकर हल्दी कार्यक्रम संपन्न किया गया।
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के विजय सिंह माली व अरविंद परमार ने बताया कि जसराज गेहलोत, रुपाराम प्रजापत, धीरज राजपुरोहित व मनीष सोनी के सानिध्य में महिला मंडल द्वारा हल्दी कार्यक्रम हुआ। झांकी में थ्रुवी परमार ने राम जी की, राखी माली ने सीताजी की तथा खुशी सोनी ने लक्ष्मण जी की भूमिका निभाई।
झांकी में थ्रुवी परमार ने राम जी की, राखी माली ने सीताजी की तथा खुशी सोनी ने लक्ष्मण जी की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर गोविंद सुथार, प्रतीक वैष्णव, सुकन लाल, संदीप माली, मनीष, क्रिश, दक्ष, लजुबेन, सुशीला सुथार, सरसों बाई, शांति बाई, कमला बाई, नयना, ललिता बाई, सुगनो बाई, मधु सुथार, खुशबू रावल, कंचन माली, देवी बाई, लीला, लीशा, गीता, मीना, पिंकी व अरुणा उपस्थित रहीं।
उल्लेखनीय है कि श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर हदावा बस्ती की मातृशक्ति व युवा प्रतिदिन सुबह प्रभातफेरी निकाल रहे हैं तो दिन में महिला मंडल भजन-कीर्तन कर रही है, समूचे वार्ड को अयोध्या मानकर उसे राममय करने की तैयारियां की जा रही है।
"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।
3 Comments