Short News

बाल संस्कार केन्द्र के भैया बहनों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

  • सादड़ी

स्थानीय मेघवालों का बड़ा बास में सेवा भारती द्वारा संचालित बाल संस्कार केन्द्र के भैया बहनों का आयुर्वेद चिकित्सक डाक्टर ललित राठौड़ के निर्देशन में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

सेवा भारती के जिला प्रचार प्रमुख दिनेश लूणिया ने बताया कि डाक्टर ललित राठौड़ ने स्वास्थ्य का महत्व बताया तथा स्वस्थ रहने के नुस्खे बताए तत्पश्चात प्रत्येक भैया बहन की ऊंचाई,भार नोट किया गया तथा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अस्वस्थता के लक्षण वाले भैया बहनों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर सेवा भारती सह प्रांत मंत्री विजय सिंह माली ने शिक्षा और स्वास्थ्य को प्रत्येक व्यक्ति का जन्मसिद्ध अधिकार बताया तथा कहा कि हम संतुलित भोजन करके व उचित जीवनचर्या अपनाकर स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन भैया बहनों में पांडु तथा बालशोष के लक्षण मिले हैं उन्हें शीघ्र ही आरोग्य किट दिए जाएंगे। प्रकल्प शिक्षिका कुसुम भाटी ने आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि सेवा भारती नर सेवा नारायण सेवा के ध्येय के साथ शिक्षा स्वास्थ्य स्वावलंबन तथा सामाजिक आयाम के सेवा कार्य करती हैं।

One Comment

  1. Hi, i read your blog occasionally and i own a similar one and i was just curious if you get a lot of spam feedback? If so how do you stop it, any plugin or anything you can recommend? I get so much lately it’s driving me insane so any help is very much appreciated.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button