Newsभीलवाड़ा न्यूज

गृहमंत्री शाह की सभा शनिवार को शक्करगढ़ में

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल दूसरे दिन भी आसीन्द विधानसभा के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने कई सभाओं को सम्बोधित करते हुये शनिवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की होने वाली सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचाने का आमजन से आग्रह किया।

लोकसभा मीडिया प्रभारी विनोद झुर्रानी ने बताया कि भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने आसीन्द विधानसभा की सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि देश की भविष्य भाजपा के हाथो में सुरक्षित है। भाजपा की सरकार ने देश की आन्तरिक एवं बाहरी सुरक्षा इतनी मजबूत कर दी है कि अच्छे से अच्छा देश भी भारत पर आंख उठाने से पहले सोचने को मजबूर हो जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह की बहुआयामी सोच ने भारत देश को एक मजबूत एवं विकसित देश के रूप में विश्व में अपनी पहचान बना दी है।


लोकसभा प्रत्याशी ने आसीन्द विधानसभा की मोड़ का निम्बाहेड़ा, करजालिया, ब्राहा्रणों की सरेरी, नारायणपुरा, पालड़ी, कांवलास, बराणा, दड़ावत, परासोली, आकड़सादा, मोटरास, संग्रामगढ़, चतरपुरा, ओज्याड़ा, मोठी, मोगर, बदनौर, परा में सभाओं का आयोजन कर आमजन से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की व सघन जन सम्पर्क किया।
जन सम्पर्क के दौरान विधायक जब्बर सिंह, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, तेजवीर सिंह दौलतगढ़, चौयरमेन देवीलाल साहू, संयोजक अशोक तलाइच, फोजमल गुर्जर, पवन मुंगड़, राजेन्द्र रावत, अभिजीत सिंह, पूर्व उपजिला प्रमुख रामचन्द्र सेन, घनश्याम सिकलीघर, गोविन्द सिंह, फतेह सिंह चारण, शिव व्यास, जिला मंत्री भगवतीलाल, शांतिलाल गुर्जर, शिवराज अरोड़ा, भागचंद गुर्जर कांवलास, पचायत समिति सदस्य अमित सैन, अनिता उपाध्याय, गोपाल तेली, ईश्वर खटीक, धनराज माली, राजेन्द्र सिंह राठौड़, सिकन्दर अली, किरण सिंह, मेवाराम गुर्जर, मागुराम गुर्जर, नाथूराम गुर्जर, भैरू सिंह भाटी सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं उद्योगपति उपस्थित थे।


लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?

  • भाजपा (67%, 307 Votes)
  • कांग्रेस (23%, 105 Votes)
  • अन्य (10%, 46 Votes)

Total Voters: 458

Loading ... Loading ...

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button