NewsShort Newsशाहपुरा न्यूज
जलदाय विभाग द्वारा अवैध बूस्टर जब्त

- शाहपुरा
शाहपुरा जिला मुख्यालय पर नई राज्यास में जलदाय विभाग द्वारा कार्यवाही करके अवैध बूस्टर जब्त कीये जानकारी के अनुसार नई राज्यास में बार बार आ रही पेयजल की समस्या की शिकायत को लेकर समाधान हेतु चम्बल प्रोजेक्ट की सहायक अभियन्ता श्रीमति डिम्पल मीणा द्वारा ग्राम की जलापूर्ति का निरीक्षण किया गया, जिसमें लोगों द्वारा अवैध बूस्टर लगाये हुए पानी का दोहन करते हुए पाए गएथे, जिसमें विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अवैध बूस्टर जब्त किये गये। ग्राम वासियों के विरोध करने के बाद भी सहायक अभियन्ता ने स्वयंमौके पर रहकर ग्राम अन्तिम छोर तक पानी पहुंचाया।
I?¦m not positive the place you are getting your information, but great topic. I must spend some time studying more or understanding more. Thanks for wonderful info I used to be on the lookout for this information for my mission.