Short NewsLocal News
गणित का विधार्थियों के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान: श्रीमती ओझा
स्थानीय श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस पर कार्यवाहक संस्था प्रधान स्नेहलता गोस्वामी व उपाचार्य प्रकाश परमार के सानिध्य में आयोजित किया गया।
उद्घोषक प्रकाश मेवाडा ने बताया की इस अवसर वरिष्ठ गणित शिक्षिका मनीषा ओझा के निर्देशन में चार्ट, निबंध लेखन, भाषण, गणित क्विज, पहाडें आदि रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
कार्यक्रम को विधार्थियों ने महान गणितज्ञ श्री निवासन रामानुज अयंगर के योगदान पर प्रकाश डाला। इस मौके पर गणित वरिष्ठ शिक्षिका मनीषा ओझा ने कहा कि विधार्थी गणित विषय को सरल व सहज रुप से सीखे। गणित का विधार्थियों के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान हैं।कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक प्रकाश मेवाडा मुंडारा ने किया। वरिष्ठ गणित शिक्षिका मनीषा ओझा सुशीला सोनी रमेश सिंह राजपुरोहित का सम्मान किया गया। विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरित किये गये।
Read Also Releted News
इस अवसर पर महावीर प्रसाद दवे मधु गोस्वामी मनीषा ओझा प्रकाश मेवाडा रमेश वछेटा गजेंद्र सिंह सिसोदिया कन्हैया लाल माली कविता कंवर सुशीला सोनी सरस्वती पालीवाल मनीषा सोलंकी रमेश सिंह राजपुरोहित वीरम राम पुरुषोत्तम राव उपस्थित रहें।
I’d need to test with you here. Which isn’t something I normally do! I get pleasure from reading a put up that may make folks think. Additionally, thanks for permitting me to remark!
I’m extremely impressed with your writing abilities as neatly
as with the structure in your blog. Is that this a paid topic or did you customize it yourself?
Anyway keep up the excellent quality writing, it is rare to peer a great blog like this one nowadays.
Instagram Auto follow!