SCHOOLEDUCATIONNewsबड़ी खबरस्थानीय खबर
विश्व के कल्याण में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका – प्रधानाचार्य माली
सादड़ी 28फरवरी।
इससे पहले सुशीला सोनी व सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में विज्ञान चार्ट माडल की प्रदर्शनी लगाई गई तथा भाषण निबंध चार्ट्स निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े वार्षिकोत्सव में छात्रों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, दर्शकों का मोहा मन
इस अवसर पर विज्ञान शिक्षिका कविता कंवर का भी शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर बाहुमान किया गया। मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। बालिकाओं ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी, प्रकाश परमार, मधु गोस्वामी, कन्हैयालाल, मनीषा ओझा, गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि भारतीय भौतिक विज्ञानी चंद्रशेखर वेंकट रमन द्वारा 28फरवरी1928को रमण प्रभाव की खोज की स्मृति में पहला राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28फरवरी 1987को मनाया गया। चंद्र शेखर वेंकटरमन पहले ऐसे भारतीय थे जिन्हें 1930में विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार तथा 1954में भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
You are my intake, I own few blogs and rarely run out from to brand.
You made some respectable points there. I looked on the internet for the difficulty and found most individuals will go along with with your website.