Short News
प्रभारी सचिव श्रेया गुहा सोमवार व मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर करेगी व्यवस्थाओं का आंकलन

सीकर
प्रभारी सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन विभाग राजस्थान जयपुर श्रेया गुहा सोमवार व मंगलवार को दो दिवसीय जिले के दौरे पर रहेगी।
जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि जिले की प्रभारी सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन विभाग राजस्थान जयपुर श्रेया गुहा सोमवार व मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर रहेगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रभारी सचिव श्रेया गुहा 13 मई सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय सीकर, संभागीय आयुक्त कार्यालय सीकर का प्रात: 10 बजे निरीक्षण करेंगी व सायं 4 बजे बिजली, पानी, सडक, चिकित्सा एवं शिक्षा के संबंध में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगी। इसके बाद सायं 5.30 बजे नगर परिषद सीकर का निरीक्षण करेंगी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रभारी सचिव श्रेया गुहा 14 मई मंगलवार को प्रात: 10 बजे कार्यालय उपखण्ड अधिकारी रींगस, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रींगस का निरीक्षण करेंगी तथा सायं 4 बजे श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगी।
READ ALSO नागरिकों को ग्रीन एनर्जी-क्लीन एनर्जी से जोड़ा, कोटा में अब 5064 परिवारों में डीपीएनजी कनेक्शन

One Comment