Newsशाहपुरा न्यूज

ग्राम पंचायत बालेसरिया में विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया ने नरेगा व नर्सरी साइटों का किया निरीक्षण

राज्य सरकार के निर्देशानुसार बनेड़ा पंचायत समिति में सर्वाधिक श्रमिक नियोजन वाली ग्राम पंचायत बालेसरिया का विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया व कनिष्ठ अभियंता रवि कुमार मीणा द्वारा नर्सरी व नरेगा साइटों का निरीक्षण किया गया।

परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा

mailcallvissit

नर्सरी के निरीक्षण में पौधों की देखभाल अच्छी तरह से करने के निर्देश विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत को दिये गये तथा नरेगा साइटों के निरक्षण में उपस्थिति निम्नानुसार पाईं गईं।

  • भैरु खेड़ा तालाब के मध्य भाग को गहरा करना बालेसरिया पर 70 मे से 48 श्रमिक उपस्थित पाये गये तथा साइट संतोषप्रद पाईं गईं।
  • सगस जी के पास वाली नाडी को गहरा करना पात्रा पर 70 मे से 37 श्रमिक उपस्थित पाये गये तथा उक्त कार्य पर मैट हेमा गाडरी को टास्क व दैनिक मजदूरी गणना की जानकारी नहीं होने से मेट को पुनः प्रशिक्षण प्राप्त कर दक्षता प्राप्त करने तक हटाने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिये।
  • बरण रोड वाली नाड़ी को गहरा करना कार्य पायरा पर 70 मे से 50 श्रमिक उपस्थित पाये गये तथा पूर्व में भी उक्त कार्य का कनिष्ठ तकनीक सहायक द्वारा निरक्षण में साइट संतोषप्रद नहीं पाईं गईं थी।

इस पर मस्टरोल में नोट अंकित कर मेट को ब्लेक लिस्टेड करने की अनुशंसा की गई तथा पुनः निरक्षण में भी साईटपर टास्क व साइट पर सुधार नहीं होने पर मस्टरोल पर अंकित नोट की अनुशंसा पर मेट संतोष गाडरी व रामप्रसाद गाडरी को ब्लेक लिस्टेड किया गया तथा ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ सहायक नारायण लाल तेली को नोटिस जारी किया गया तथा विकास अधिकारी द्वारा विधवा, विकलांग, SC,St,व भूमिहीन श्रमिकों को प्राथमिकता से नियोजन करने तथा अन्य श्रमिकों को रोटेशन पर श्रमिको को नियोजित करने के निर्देश दिए गए जिससे कार्यों की अच्छी मोनिटरिंग हो सके.

कार्य स्थल पर विकास अधिकारी द्वारा श्रमिकों को नरेगा तथा टास्क व दैनिक मजदूरी की जानकारी दी गई तथा कनिष्ठ अभियंता द्वारा टास्क गणना की जानकारी श्रमिकों तथा मेटो को दी गई तथा साइटोंके नियमित निरीक्षण करने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिये गये तथा श्रमिकों को पूरी टास्क करनें पर भुगतान प्राप्त करने के लिए श्रमिकों को प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button